Trisha Kar Madhu turns 'Chandrakanta': त्रिशाकर मधु बनीं 'चंद्रकांता', नई भोजपुरी फिल्म में निभाएंगी डॉक्टर का दमदार रोल (View Poster)
Trisha Kar Madhu (Photo Credits: Instagram)

Trisha Kar Madhu turns 'Chandrakanta': भोजपुरी इंडस्ट्री की चर्चित और ग्लैमरस एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी नई भोजपुरी फिल्म 'चंद्रकांता' का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में वह एक डॉक्टर की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो दर्शकों के लिए बेहद नया और इंटरेस्टिंग अवतार होगा. त्रिशाकर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, “चंद्रकांता – Trailer Coming Very Soon”. पोस्टर में वह डॉक्टर कोट में गंभीर और प्रोफेशनल अंदाज में नजर आ रही हैं, जो उनके पहले के बोल्ड और ग्लैमरस किरदारों से बिल्कुल अलग है. हॉट अवतार में लौटीं भोजपुरी स्टार Trisha Kar Madhu, सेक्सी डांस वीडियो ने इंटरनेट पर लगाई आग (Watch Video)

फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेनमेंट और निधि मिश्रा द्वारा किया गया है, जबकि निर्देशन की कमान रस्तम अली पिरजादा ने संभाली है. फिल्म का टीज़र और ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

देखें 'चंद्रकांता' का पोस्टर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trisha Kar (@trishakarmadhuofficial)

सोशल मीडिया पर इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस ने उन्हें जमकर तारीफ दी, वहीं कुछ यूजर्स उनके इस नए अवतार को लेकर सरप्राइज भी नजर आए. कुल मिलाकर त्रिशाकर मधु एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार ग्लैमर नहीं, डॉक्टर के रोल के साथ.