CPL 2020: शाहरुख खान की टीम ट्रिबैगो नाइट राइडर्स ने जीता खिताब, बादशाह खान ने ऐसे दी बधाई

फाइनल मुकाबले में शाहरुख की टीम को सेंट लूसिया की टीम ने 155 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे ट्रिबैगो नाइट राइडर्स 18वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर पा लिया.

शाहरुख खान की टीम ने जीता CPL 2020 का ख़िताब (Image Credit: Twitter)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने इस बार CPL 2020 में धमाकेदार खेल दिखाते टूर्नामेंट के सभी मैच जीतते हुए ख़िताब भी अपने नाम कर लिया हैं. दरअसल इस साल के टूर्नामेंट में ट्रिबैगो नाइट राइडर्स शुरू से ही काफी मजबूत मानी जा रही थी. ऐसे में कैरिबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में ट्रिबैगो नाइट राइडर्स का मुकाबला सेंट लूसिया के साथ हुआ. जहां शाहरुख खान की टीम ने 8 विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद शाहरुख खान खुशी से फूले नहीं समां रहें हैं.

शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया पर टीवी पर मैच देखते हुए फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने पूरी टीम को इस जीत की बधाई दी.

आपको बता दे कि शाहरुख खान की टीम ये खिताब 4 बार जीत चुकी है. यही वजह है की बादशाह खान की खुशी का ठिकाना नहीं है.

फाइनल मुकाबले में शाहरुख की टीम को सेंट लूसिया की टीम ने 155 रनों का लक्ष्य दिया था. इसे ट्रिबैगो नाइट राइडर्स 18वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर पा लिया. टीम के लिए कप्तान किरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि ब्रावो ने 47 गेंदों में 58 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम जीत दिलाई.

Share Now

\