आज के दौर में आइटम नंबर्स बॉलीवुड की फिल्मों का अहम हिस्सा बन चुके हैं. अगर किसी फिल्म का कोई आइटम नंबर हिट हो जाता है तो उसकी वजह से फिल्म के बिजनेस पर भी काफी असर पड़ता है. फिल्मों को थोड़ा ग्लैमरस टच देने के लिए आइटम नंबर्स का इस्तेमाल किया जाता है और बॉलीवुड अभिनेत्रियों का हॉट अंदाज दर्शकों को सिनेमाघरों तक खीचने में सफल भी होता है. ऐसे कई आइटम नंबर्स हैं जो काफी समय तक लाइमलाइट में रहे थे. आज हम आपको 'बाबू जी जरा धीरे चलो' से लेकर 'दिलबर दिलबर' के दौर तक के बॉलीवुड के टॉप 10 आइटम नंबर्स के बारे में बताएंगे.
आइएं नजर डालते हैं उन आइटम नंबर्स पर जिनको दर्शकों ने खूब पसंद किया था : -
1. बाबू जी जरा धीरे चलो
यह गाना 2005 में आई फिल्म 'दम' का है. इसे अभिनेत्री याना गुप्ता पर फिल्माया गया है. दर्शकों ने इस गाने की धुन पर याना के ठुमकों को बेहद पसंद किया था.
2. बीड़ी जलइले
फिल्म 'ओमकारा' के इस गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस गाने के वीडियो में बिपाशा बासु ने अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरा है.
3. मुन्नी बदनाम हुई
2010 में इस गाने के बोल सबकी जुबान पर चढ़े हुए थे. ममता शर्मा ने इस गाने में अपनी आवाज दी है और मलाइका अरोड़ा पर इसे फिल्माया गया है. यह सलमान खान की फिल्म 'दबंग' का गाना है.
4. माय नेम इज शीला
साल 2010 में एक और आइटम नंबर काफी पॉपुलर हुआ था. फिल्म 'तीस मार खान' के गाने 'माय नेम इज शीला' में कैटरीना कैफ के बोल्ड रूप को देखकर सबके होश उड़ गए थे. सुनिधि चौहान और विशाल ददलानी ने इस गीत को गया है.
5. चिकनी चमेली
यह फिल्म 'अग्निपथ' का गाना है. इस सॉन्ग में भी कैटरीना कैफ ही नजर आई थी. श्रेया घोषाल ने इसे गाया है और अजय-अतुल ने इसका म्यूजिक दिया है.
6. फेविकोल से
'दबंग' की तरह 'दबंग-2' में भी एक जबरदस्त आइटम नंबर रखा गया था पर इस बार दर्शकों को करीना कपूर के डांस मूव्ज को देखने का मौका मिला. ममता शर्मा द्वारा गाए गए इस गाने का म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया है.
7. पिंक लिप्स
सनी लियोन ने इस गाने में अपने हॉट अवतार से सबको क्लीन बोल्ड कर दिया था. फिल्म 'हेट स्टोरी-2' के इस गीत को खुशबू ग्रेवाल ने गाया है.
8. कुण्डी मत खड़काओ राजा
फिल्म 'गब्बर इज बैक' के इस गाने को चित्रांगदा सिंह पर फिल्माया गया है. इस गाने के वीडियो में चित्रांगदा काफी हॉट लग रही थी.
9. लैला मैं लैला
यह 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' का गाना है. सनी लियोन का यह आइटम नंबर काफी लम्बे समय तक लाइमलाइट में रहा था. पावनी पांडे ने इस गाने में अपनी आवाज दी है.
10. दिलबर दिलबर
यह गाना तो आजकल हर किसी की प्लेलिस्ट का हिस्सा बना हुआ है. फिल्म 'सत्यमेव जयते' के इस गीत में नोरा फतेही को थिरकते हुए देखा जा सकता है.