Toofan Trailer: Farhan Akhtar और Mrunal Thakur स्टारर ‘तूफान’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें Video
फरहान अख्तर और मृणाल ठाकुर की इस साल की सबसे प्रतीक्षित समर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तूफान’ का ट्रेलर रिलीज किया है. इस इंस्पायरिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है.
Toofan Trailer: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की इस साल की सबसे प्रतीक्षित समर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तूफान’ का ट्रेलर रिलीज किया है. इस इंस्पायरिंग स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज के साथ फरहान अख्तर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का जोरदार ट्रेलर दर्शकों को एक स्थानीय गुंडे अज्जू भाई की जिंदगी के सफर पर ले जाता है, जो आगे चलकर प्रोफेशनल बॉक्सर अजीज अली बनता है.
‘तूफान’ जुनून और जिद की ताकत से उड़ान भरने वाली एक ऐसी दास्तान है, जिसमें उम्मीद, आस्था और आंतरिक दृढ़ता कूट-कूट कर भरी हुई है. फरहान ने आज इस फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “तूफान ट्रेलर. तूफान आ चूका है, क्या आप तैयार हैं. दुनियाभर में 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.”
फिल्म के लीड एक्टर और को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने खुलासा किया कि अपने किरदार में डूबना कितना चुनौतीपूर्ण था. अपनी भूमिका और इसे निभाने की तैयारी के बारे में बात करते हुए फरहान ने बताया, “तूफान के लिए पसीना बहाकर वाकई बड़ा आनंद मिला. शारीरिक रूप से कोई कितना भी मजबूत क्यों न हो, एक मुक्केबाज की भूमिका निभाना खाने का काम नहीं होता! इस किरदार में ढलने के लिए मुझे 8 से 9 महीने की सख्त ट्रेनिंग करनी पड़ी, जिसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यह खेल शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से वाकई कितना निचोड़ लेता है. मैं सभी लोगों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को पर्दे पर देखने के लिए बेताब हूं और मुझे इस बात की खुशी है कि हम अमेज़न प्राइम वीडियो के सहारे 240 देशों और क्षेत्रों में मौजूद दर्शकों को अपनी फिल्म दिखाने जा रहे हैं.“
देखें फिल्म 'तूफान' का ट्रेलर:
कलाकारों के साथ काम करने का उत्साह साझा करते हुए लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर कहती हैं, “राकेश ओमप्रकाश मेहरा, परेश रावल और फरहान अख्तर के साथ काम करना बिल्कुल सपना सच होने जैसा क्षण है. मुझे याद है कि करीब सात साल पहले मैंने राकेश को साथ में काम करने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक फेसबुक मैसेज भेजा था और आज वह अनुरोध फलीभूत हो रहा है! इस कमाल के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं, और धन्य हूं . अपने करियर के इस पड़ाव पर इतने डेडली कॉम्बिनेशन के साथ काम करना अभी भी एक सपने जैसा लगता है. मैं इससे बेहतर या ज्यादा प्रेरणादायक कास्ट के बारे में सोच भी नहीं सकती थी और इससे बेहतर रिलीज भला और क्या हो सकती है कि अमेज़न प्राइम वीडियो दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में इस फिल्म का प्रीमियर कर रहा है!”
‘तूफान’ अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी और इंग्लिश में एक साथ प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से प्रीमियर की जाएगी.