Tiktok एप बैन करने के फैसले पर TMC MP नुसरत जहां ने उठाए अहम सवाल, कहा- बेरोजगार हुए लोग दोबारा नोट बंदी जैसा भुगतेंगे

भारत सरकार ने बीते दिनों बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा किया कि टिकटॉक समेत कुल चाइनीज एप्स को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर अब तक कई तरह के रिएक्शन्स देखने को मिले हैं.

नुसरत जहां (Photo Credits: ANI Twitter)

59 Chinese Apps Banned in India: भारत सरकार ने बीते दिनों बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा किया कि टिकटॉक (TikTok) समेत कुल चाइनीज एप्स को भारत में पूरी तरह से बैन कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर अब तक कई तरह के रिएक्शन्स देखने को मिले हैं. एक तरफ जहां लोगों ने इसका समर्थन किया वहीं कई लोगों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसके परिणाम पर भी चिंता जताई. अब तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने भी सरकार के इस फैसले को लेकर कुछ अहम सवाल खड़े किये हैं. नुसरत ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इसके चलते बेरोजगार हुए भारतीयों का क्या होगा?

नुसरत आज कोलकाता में इस्कॉन (ISKCON) द्वारा आयोजित उल्टा रथ यात्रा में भाग लेने पहुंची थी जहां वो मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान जब उनसे सरकार के टिकटॉक एप बैन (TikTok App Banned) के फैसले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "टिकटॉक एक मनोरंजन का एप है. ये आवेग में आकर लिया गया फैसला है. इसके लिए आपने क्या नीति बनाई है? जो लोग बेरोजगार हुए हैं उनका क्या? लोग नोटबंदी जैसा फिर से तकलीफ सहेंगे. मुझे इस फैसले से कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है लेकिन इन सवालों का जवाब कौन देगा?" ये भी पढ़ें: TikTok एप के बैन होने पर टिकटॉक स्टार जन्नत जुबैर ने दिया ऐसा बयान, सुनकर नहीं होगा यकीन

ये भी पढ़ें: Chinese Apps Banned in India: TikTok एप बैन होने पर आया मलाइका अरोड़ा का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कहा- ये लॉकडाउन का सबसे बेहतरीन फैसला है

आपको बता दें कि भारत सरकार (Indian Government) ने अपना ये फैसला सुनाते हुए कहा था कि ये एप्स भारत की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिए हानिकारिक हैं और इसलिए इनका रोका जाना बेहद जरुरी है. इस फैसले का टिकटॉक स्टार जन्नत जुबैर, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा समेत कई नामचीन हस्तियों ने समर्थन किया है.

Share Now

\