Shubho Mahalaya 2020 Nusrat Jahan Photos: महालय पर्व के साथ ही आज श्राद्ध पक्ष का समापन किया जाता है. इस पर्व को खासतौर पर बंगाली समुदाय के लोग बेहद प्रेमपूर्वक मनाते हैं. इस शुभ दिन पर पूजा पाठ करके लोग इश्वर से अपने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. वहीं मान्यताओं के अनुसार, आज ही के दिन मां दुर्गा कैलाश पर्वत से धरती पर कदम रखती हैं. इस त्योहार को लेकर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश भेज रहे हैं तथा अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने भी आज बेहद खास तस्वीरें शेयर करके अपने सभी चाहनेवालों को 'शुभो महालय' को बधाई दी है. नुसरत ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "शुभो महालय."
इन फोटोज में नुसरत भी मां दुर्गा के रूप में नजर आईं. हाथ में त्रिशूल,मान टीका, नथनी पहनी लाल साड़ी में नुसरत अपने इस तेजस्वी लुक से सभी को हैरान करती हुई नजर आ रही हैं. उनकी इस फोटो पर फैंस भी कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.
आपको बता दें कि श्राद्ध पक्ष के समापन के अगले दिन से यानी अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि (Navratri) का त्योहार मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष दुर्गा पूजा (Durga Puja) की शुरुआत एक महीने बाद से होगी, क्योंकि महालया के अगले दिन से मलमास यानी अधिक मास शुरू हो रहा है.