TikTok स्टार Nisha Guragain ने हरयाणवी गाने में Dharmendra Rana संग किया रोमांस, धमाकेदार Music Video हुआ Viral

पने मनोरंजन वीडियोज के लिए मशहूर निशा गुरगैन ने अब म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. उन्होंने हरयाणवी सॉन्ग 'रेल में धक्के लागे से' में एक्टर धर्मेंद्र राणा संग रोमांस किया है.

निशा गुरगैन का नया गाना 'रेल में धक्का लागे से' का म्यूजिक वीडियो (Photo Credits: Youtube)

Nisha Guragain Haryanvi Song Rail Me Dhakke Laage Se Music Video: टिकटोक और इंस्टाग्राम जैसे शॉर्ट वीडियो एडिटिंग एप्स ने कई लोगों की किस्मत संवारी है. टिकटोक एप पर अपने मनोरंजन वीडियोज के लिए मशहूर निशा गुरगैन ने अब म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. उन्होंने हरयाणवी सॉन्ग 'रेल में धक्के लागे से' में एक्टर धर्मेंद्र राणा संग रोमांस किया है. बीते दिनों उनके इस म्यूजिक वीडियो को इंटरनेट पर रिलीज किया गया और ये पलभर में हिट साबित हुआ है. उनके इस गाने को अब तक 19 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.

निशा के इस गाने को सिंगर रेणुका पंवार ने गाया है जिनके हाल ही में रिलीज हुए गीत '52 गज का दमन' को यूट्यूब पर 765 मिलियन व्यू के साथ बड़ी सफलता मिली है. उनके इस गाने में हरयाणवी डांसर सपना चौधरी नजर आईं थी और अब उन्होंने निशा के लिए अपनी आवाज दी है.

देखें निशा गुरगैन का नया गाना 'रेल में धक्का लागे से' का म्यूजिक वीडियो: 

बता दें कि, निशा के इंस्टाग्राम पर 4.5 मिलीयन फोलोअर्स हैं. 20 वर्षीय के इस गाने को मुंबई के गाला इंवेट में शुक्रवार के दिन लॉन्च किया गया. गाने को पॉपुलर डायरेक्टर साहिल सांधू ने डायरेक्ट किया. गाने के लिरीक्स राकेश मजारिजा ने लिखा और अमन जाजी ने गाने को कम्पोस किया. 'रेल में धक्के लागे से' को आत्मा म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया.

ये हरयाणवी म्यूजिक फैंस के बीच जबरदस्त हिट होता दिख रहा है और फैंस इस पर कमेंट करके निशा की खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं.

Share Now

\