![बेंगलुरु जा रही तिग्मांशु धूलिया की भतीजी संग ट्रेन में हुई छेड़छाड़, हेल्पलाइन पर भड़के डायरेक्टर बेंगलुरु जा रही तिग्मांशु धूलिया की भतीजी संग ट्रेन में हुई छेड़छाड़, हेल्पलाइन पर भड़के डायरेक्टर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/01/Tigmanshu-Dhulia-380x214.jpg)
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia ) अब इंडियन रेलवे (Indian Railway) की हेल्पलाइन (Helpline) पर जमकर बरसे हैं. क्योंकि ट्रेन से सफर के दौरान उनकी भतीजी के साथ छेड़छाड़ हुई. जिसकी शिकायत के लिए हेल्पलाइन पर कॉल की जाती रही लेकिन किसी नंबर पर बात नहीं हो पाई. दरअसल ये पूरा मामला 26 जनवरी का है. जब उनकी भतीजी Udyan Express से बेंगलुरु (Bengaluru) जा रही थी तब 4 नशे में धुत लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए सभी को दी.
तिग्मांशु ने ट्विटर पर बताया कि उनकी भतीजी Udyan Express से बेंगलुरु जा रही है, वह B3 बर्थ में यात्रा कर रही है. नशे में धुत चार लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की है. वो बेहद डरी हुई है. लेकिन हेल्पलाइन नंबर्स से कोई जवाब नहीं मिल रहा है. क्या कोई मदद कर सकता है?'
My niece is travelling in udyan express to Banglore berth B3 she is being harassed by four drunk boys no helpline numbers are responding and she is scared can someone help
— Tigmanshu Dhulia (@dirtigmanshu) January 26, 2020
हालांकि एक घंटे बाद तिग्मांशु ने फिर ट्वीट कर बताया कि उनकी भतीजी को मदद मिल चुकी है. लेकिन पुलिस उस तक पहुंच गई और वो अब सेफ है. आप सभी का शुक्रिया. मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कोई हेल्पलाइन नहीं चल रही थी.
I want to thank the police and the concerned department for responding quickly but I would still say that the helpline numbers were of no use thank you all for the support from the bottom of my heart🙏🙏
— Tigmanshu Dhulia (@dirtigmanshu) January 26, 2020
हालांकि उसके बाद रेलवे ने तिग्मांशु को ट्वीट करके उन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी मांगी जिसपर उन्हें जवाब नहीं आया. बात अगर तिग्मांशु की करे तो उन्होंने चरस, शागिर्द, पान सिंह तोमर, साहेब बीवी ओर गैंगस्टर रिटर्न्स जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.