Tiger Shroff's Birthday Bash: जन्मदिन से पहले गर्लफ्रेंड Disha Patani के साथ यहां पार्टी करते दिखे टाइगर श्रॉफ, देखें ये लेटेस्ट Photos

बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ कल यानी 2 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में टाइगर ने 1 मार्च की शाम से ही अपने बर्थडे की सेलिब्रेशन शुरू कर दी.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी (Photo Credits: Instagram)

Happy Birthday Tiger Shroff: बॉलीवुड के हैंडसम हंक टाइगर श्रॉफ कल यानी 2 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में टाइगर ने 1 मार्च की शाम से ही अपने बर्थडे की सेलिब्रेशन शुरू कर दी. टाइगर आज अपनी गर्लफ्रेंड दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ मुंबई में डिनर डेट पर मीडिया द्वारा स्पॉट किये गए. टाइगर आज मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित Yauatcha रेस्टोरेंट के पास दिशा संग नजर आए.

टाइगर श्रॉफ यहां दिशा के साथ अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आए. यकीनन टाइगर अपने जन्मदिन की शुरुआत किसी स्पेशल पर्सन के साथ करना चाहते थे और ऐसे में भला दिशा से खास और कौन हो सकता है. मीडिया में आई इन तस्वीरों में देखा गया कि दिशा और टाइगर मास्क पहने रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किये गए.

देखें टाइगर और दिशा की ये लेटेस्ट फोटोज: 

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी (Photo Credits: Yogen Shah)
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी (Photo Credits: Yogen Shah)

ये भी पढ़ें: Disha Patani and Tiger Shroff Photos: दुबई से एक साथ मुंबई लौटे दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ, एअरपोर्ट पर पैपराजी ने लवबर्ड को किया स्पॉट

दिशा पटानी (Photo Credits: Yogen Shah)

बात करें वर्कफ्रंट की तो टाइगर श्रॉफ जल्द ही 'हीरोपंती 2', 'गनपत', 'रेम्बो' समेत अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. वहीं दिशा पटानी ने आज जॉन अब्राहम के साथ आज अपनी फिल्म 'एक विलन रिटर्न'

Share Now

\