बैकग्राउंड डांसर्स की मदद के लिए आगे आए टाइगर श्रॉफ, 100 राशन किट्स किया डोनेट
टाइगर श्रॉफ (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते फिल्मों की शूटिंग पिछले 4 महीने से बंद हैं. ऐसे में तमाम लोग मुश्किल का सामना कर रहें हैं. हालांकि धीरे धीरे अब सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही है. लेकिन इससे लोगों की मुसीबत कम नहीं हो पाई है. क्योंकि भी तक पूरी तरह काम शुरू नहीं सका है और लोग बच बचकर शूट कर रहें हैं.  इस बीच अब अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी बैकग्राउंड डांसरों की मदद को आगे आए हैं. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक टाइगर श्रॉफ ने 100 बैकग्राउंड डांसर्स को राशन किट्स डोनेट किए हैं.

खबर के मुताबिक इस किट्स में खाने पीने के किचन के जरूरी सामानों से लेकर फीमेल डांसरों के लिए सैनिटरी नैपकिन जैसी चीजें दी गई है. ये किट्स लगभग 1 महीने तक चलेगी. जिससे डांसर्स के परिवार को मदद मिलेगी. इसके टाइगर की टीम ने सभी से संपर्क किया है, ताकि जरूरतमंदों तक ये सामान पहुंचाया जा सके.

आपको बता दे कि जब से लॉकडाउन हुआ है तभी से सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सोनू सूद जैसे तमाम सितारें फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले डेली वेजेस मजदूरों की मदद कर रहें हैं. इस लिस्ट में अब टाइगर श्रॉफ का नाम भी जुड़ गया है. जाहिर है टाइगर की इस हेल्प से कम से कम 100 लोगों के घर तो राशन की सुविधा मिल गई है.