Shocking: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिश्ते में आई दरार, क्या इस शख्स की वजह से हुआ दोनों का ब्रेक अप ?
टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी (Photo Credits : Instagram)

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर  कपल्स में से एक है. फैन्स को दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लगती है. हालांकि, टाइगर या दिशा में से किसी ने भी कभी भी अपने रिश्ते को नहीं स्वीकारा था. अब उनके रिलेशनशिप को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार टाइगर और दिशा का ब्रेक अप हो गया है. एंटरटेनमेंट पोर्टल के सूत्रों के अनुसार, "टाइगर और दिशा का रिलेशनशिप पिछले कुछ हफ्तों से एक बुरे दौर से गुजर रहा था. उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया है और आधिकारिक तौर पर दोनों का ब्रेक अप हो गया है. कुछ हफ्ते पहले दोनों ने ये फैसला लिया था. उनके करीबी लोगों को पता था कि ऐसा कुछ हो सकता है."

कपल के एक करीबी सूत्र के मुताबिक, "काफी समय से दोनों के बीच मतभेद थे. लेकिन वे सब ठीक कर लेते थे क्योंकि उन्हें साथ रहना था. अब उन्हें ये अहसास हो गया है कि वे दोस्त के रूप में अच्छे हैं. इस निर्णय के बाद भी दोनों एक दूसरे के दोस्त रहेंगे." दिशा को आदित्य ठाकरे के साथ भी कई दफा देखा जा चुका है मगर वो उनके ब्रेक-अप की वजह नहीं है.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday D! 🍰🍰🍰🔥🔥🔥🐥🐥❤❤❤ @dishapatani

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के रिश्ते पर जैकी श्रॉफ ने दिया यह बड़ा बयान

आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने एक फिल्म में भी साथ काम किया है. हम यहां पर 'बागी 2' की बात कर रहे हैं. इसके अलावा दोनों को 'बेफिक्रे' नामक एक म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था. टाइगर और दिशा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आती है.