SOTY 2 Trailer: टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया का खूबसूरत अंदाज, देखें वीडियो
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of the Year 2) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) प्रमुख भूमिका में है. साथ ही इस फिल्म से दो अभिनेत्रियां बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रही हैं.
Student Of the Year 2 Trailer: फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) प्रमुख भूमिका में है. साथ ही इस फिल्म से दो अभिनेत्रियां बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रही हैं. यहां पर हम अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की बात कर रहे हैं. ट्रेलर में रोमांस और एक्शन का भरपूर तड़का है. टाइगर श्रॉफ हमेशा की तरह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. तारा सुतारिया और अनन्या पांडे अपनी डेब्यू फिल्म में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. टाइगर, तारा और अनन्या का लव ट्रायंगल भी कहानी का हिस्सा है. साथ ही फिल्म में टाइगर स्टूडेंट ऑफ द ईयर की ट्रॉफी के लिए लड़ते हुए नजर आएंगे.
करण जौहर (Karan Johar) ने इस ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, " ये रहे तीनों. नए स्टूडेंट्स जीतने के लिए तैयार है. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर अब रिलीज कर दिया गया है."
यह भी पढ़ें:- 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' में टाइगर श्रॉफ से भिड़ते हुए नजर आएगा टीवी की दुनिया का यह सितारा
आपको बता दें कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा(Punit Malhotra) ने किया है. करण जौहर इस फिल्म के निर्माता है. यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अहम भूमिका में थे. दर्शकों ने फिल्म को बेहद पसंद किया था. अब देखना होगा कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' ऑडियंस को प्रभावित करने में सफल होती है कि नहीं. यह फिल्म 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.