Tiger 3 Review: सलमान खान के तगड़े एक्शन और इमरान हाशमी की दमदार अदाकारी से भरी है 'टाइगर 3', 'पठान' की एंट्री फिल्म में दिवाली बोनस!
टाइगर फ्रैंचायजी एक्शन के साथ-साथ दमदार कहानी और इमोशन्स के लिए भी मशहूर रही है. टाइगर 3 में मुझे उसकी थोड़ा कमी लगी. हालांकि सेकंड हाफ में कुछ ऐसे सीन्स थे जो थोड़ा इमोशनल करते हैं और कहानी को बांधते हैं.
Tiger 3 Review: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सलमान खान ही YRF के स्पाई यूनिवर्स के कर्ता धर्ता हैं. उन्होंने मिलकर एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है जैसी बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अब इस कड़ी में टाइगर 3 का नाम भी जुड़ गया है. जी हां, टाइगर अब बड़े पर्दे पर दहाड़ने के लिए तैयार है. फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनिंग एक्शन पैक्ड और देशभक्ति से भरी है. 12th Fail Movie Review: जीरो से हीरो बनने का हौसला देती है '12वीं फेल', विक्रांत मैसी की दमदार अदाकारी और IPS मनोज कुमार की प्रेरणात्मक कहानी फिल्म को बनाती है मस्ट वॉच!
फिल्म की कहानी पाकिस्तान से शुरु होती है, जो जोया (कैटरीना कैफ) के अतीत से जुड़ी है.आतिश (इमरान हाशमी) हिन्दुस्तान को तबाह करने की साजिश रच रहा होता है. वह टाइगर (सलमान खान) को ब्लैकमेल कर एक मिशन पर भेजता है और बाद में वह टाइगर को गिरफ्त में ले लेता है. पठान (शाहरुख खान) वहां से निकलनें में टाइगर की मदद करता है. और यहां से कहानी को एक नया फ्लो मिलता है और फिल्म आगे बढ़ती है.
सलमान खान की फिल्म में जैसे ही एंट्री होती है, फैंस की सीटियों और तालियों से ऑडी गूंज उठती है. वैसे भी टाइगर फ्रैंचायजी में सलमान खान का तगड़ा एक्शन रहा है, पर टाइगर 3 में यह नेक्स्ट लेवल है. कैटरीना कैफ की भी एक्टिंग और एक्शन पावरफुल है. साथ ही उनका टॉवेल वाला एक्शन सीन धमाका है. इसके साथ ही जिसकी सबसे ज्यादा तारीफ होनी चाहिए वे हैं इमरान हाशमी. उनकी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी ने दिल जीत लिया है.
फिल्म की शुरुआत उम्मीद से अलग होती है, जो स्टार्ट से ही दर्शकों का ध्यान खीच लेती है. पर एक टाइम के वक्त फिल्म थोड़ा धीमी और ऊबाउपन का ऐहसास देने लगती है. पर फिल्म में जैसै ही शाहरुख की एंट्री होती है फिल्म को एक अलग ही फ्लो मिलता है. टाइगर और पठान को लेकर फिल्माए गए एक्शन सीन्स फिल्म की जान कहे जा सकते हैं.
टाइगर फ्रैंचायजी एक्शन के साथ-साथ दमदार कहानी और इमोशन्स के लिए भी मशहूर रही है. टाइगर 3 में मुझे उसकी थोड़ा कमी लगी. हालांकि सेकंड हाफ में कुछ ऐसे सीन्स थे जो थोड़ा इमोशनल करते हैं और कहानी को बांधते हैं. फिल्म की कहानी को और मजबूत बनाया जा सकता था. Exclusive Interview - मां से प्रेरणा लेकर एक्टर बनने के सफर में निकलीं राधिका मेहरोत्रा को Netflix की Kaala Paani ने दिलाई पहचान!
बावजूद इन सबके फिल्म एंटरटेन करने में सफल रहती है, फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी पावरफुल है. साथ ही सिनेमेटोग्राफी भी कमाल की है. वहीं देशभक्ति का एंगल भी अलग लेवल पर है. मनीष शर्मा का डायरेक्शन काफी पावरफुल है. अगर आप सलमान खान के फैन हैं और एक्शन फिल्में आपको पसंद हैं तो यह फिल्म आपके लिए हैं.साथ ही फिल्म के आखिर में वॉर 2 से ऋतिक का एविल अवतार देखने मिला, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा सकती है,