Tiger 3: क्या 'टाइगर 3' में सलमान खान के धमाकेदार एक्शन सीन्स को हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर्स ने किया है डिजानइ? पढ़ें ये पूरी खबर!
सलमान खान की 'टाइगर 3' की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, जिसमें अब सिर्फ हफ्ते भर से भी कम का समय बाकी है. फिल्म का टीजर, टाइगर का मैसेज, ट्रेलर और गाना लेके प्रभु का नाम लोगों के बीच पहले ही अपना जलवा दिखा चुका है.
Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, जिसमें अब सिर्फ हफ्ते भर से भी कम का समय बाकी है. फिल्म का टीजर, टाइगर का मैसेज, ट्रेलर और गाना लेके प्रभु का नाम लोगों के बीच पहले ही अपना जलवा दिखा चुका है. ऐसे में जबकि ये फिल्म अलग अलग कारणों से सुर्खियों में है, अब फिल्म के धमाकेदार एक्शन सीन्स को लेकर एक जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने हॉलीवुड के एक्शन निर्देशकों को अपरोच किया था, हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है या नहीं, ये भी फिल्म की रिलीज के साथ साफ हो जाएगा. 12th Fail Box Office Collection Day 10: रिलीज के 10वें दिन विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' ने किया 3.30 करोड़ का कारोबार, जानिए टोटल कलेक्शन!
वैसे इस फिल्म से सामने आए दोनों एसेट्स के बाद से, सलमान खान ने अपने वर्ल्ड क्लास एक्शन सीक्वेंसेज, चार्म और स्वैग से सभी को हैरान किया है. जबकि फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिनेमा के स्टैंडर्स से मेल खाने के लिए तैयार किया गया है, फिल्म भी एक्शन का पोर्शन भी भरपूर है. अटकलों के अनुसार, मेकर्स ने हॉलीवुड-बेस्ड एक्शन निर्देशकों को इसमें शामिल करने के लिए बातचीत की थी, जिनमें क्रिस बार्न्स, मार्क स्किजाक, फ्रांज स्पिलहॉस, परवेज शेख और से-योंग ओह शामिल हैं. इस नामों में से कुछ ने डनकर्क, इंटरस्टेलर और एवेंजर्स: एंड गेम जैसी फिल्मों में काम किया है. तो क्या वाकई मान लिया जाए कि एक्शन इंडस्ट्री के इन दिग्गजों ने टाइगर 3 का एक्शन डिजाइन किया है? हालांकि हम अभी भी इसे फैन्स की तरफ से आई खबर मानते हैं, लेकिन इसका खुलासा फिल्म की रिलीज के साथ ही होगा.
यह फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त और स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है. यह सलमान खान को बॉलीवुड के ओजी स्पाई के रूप में वापस लाती हैं, जिन्होंने एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के साथ इस यूनिवर्स की शुरूआत की है. फिल्म की एडवांस बुकिंग हाल ही में खोली गई है और जिसके नंबर्स शानदार है.