इस हिरोइन के साथ बनेगी सलमान खान की जोड़ी, कभी ईद कभी दिवाली में साथ आएंगे नजर
2021 में ईद के मौके पर सलमान जिस फिल्म से धमाल मचाएंगे वो है कभी ईद कभी दिवाली. इस फिल्म में सलमान के अपोसिट कौन नजर आएगा ये मेकर्स ने फाइनल कर लिया है.
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म राधे (Radhe) की शूटिंग में बिजी है. ये फिल्म ईद (Eid) 2020 के मौके पर रिलीज होगी. तो वहीं 2021 में ईद के मौके पर सलमान जिस फिल्म से धमाल मचाएंगे वो है कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali). इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. जबकि फरहाद सामजी इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. हालांकि फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान के अपोसिट कौन नजर आने जा रहा है इसको लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक इस फिल्म के लिए सलमान के अपोसिट जिस हिरोइन को मेकर्स ने फाइनल किया है वो हैं पूजा हेगड़े.
ऋतिक रोशन की फिल्म मोहनजोदड़ो से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली पूजा हेगड़े आखिरी बार फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आई थी. इस फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया था. जिसके बाद अब पूजा उनकी दूसरी फिल्म में भी नजर आने जा रही है. खबर के मुताबिक फिल्म में पूजा एक स्माल टाउन लड़की का रोल निभाने जा रही हैं. जो सलमान के किरदार से बिलकुल उलट होगा.
वैसे फिल्म राधे के बाद सलमान किस फिल्म से धमाल मचाएंगे इसे लेकर अभी सवाल खड़ा है. खबर के मुताबिक वो एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं जिसकी शूटिंग वो फिल्म राधे के बाद शुरू कर सके. क्योंकि कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग इस साल के आखिरी में ही शुरू हो पाएगी. ऐसे में सलमान चाहते हैं कि इस फ्री टाइम में वो एक और फिल्म पर काम करे.