फिल्म 'रांझणा' के 7 साल पूरे होने पर निर्देशक आनंद एल राय हुए इमोशनल

फिल्मकार आनंद एल. राय के लिए फिल्म 'रांझणा' उनके दिल के बहुत करीब है. जाहिर है वह इस बात से बहुत खुश हैं कि रिलीज के 7 साल होने के बाद प्रशंसकों को अभी भी फिल्म उतनी ही याद है, जितनी कि 21 जून, 2013 को थी, जब उन्होंने इसे दर्शकों के सामने पेश किया था.

फिल्म रांझणा की स्टील (Photo Credits: Instagram)

फिल्मकार आनंद एल राय (Aanand L Rai) के लिए फिल्म 'रांझणा' (Raanjhanaa) उनके दिल के बहुत करीब है. जाहिर है वह इस बात से बहुत खुश हैं कि रिलीज के 7 साल होने के बाद प्रशंसकों को अभी भी फिल्म उतनी ही याद है, जितनी कि 21 जून, 2013 को थी, जब उन्होंने इसे दर्शकों के सामने पेश किया था. 'तनु वेड्स मनु' (Tanu Weds Manu) और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' (Tanu Weds Manu Returns) जैसी उल्लेखनीय फिल्मों का भी निर्देशन कर चुके फिल्मकार आनंद ने कहा, "यह जानना शानदार है कि रिलीज होने के सात साल बाद भी लोग रांझणा के गाने सुनते हैं और उतना ही प्यार बरसाते हैं. यह मेरे दिल के बहुत करीब है. मुझे खुशी है कि मेरी फिल्म लोगों को इसी तरह हंसाती रहे."

अभय देओल (Abhay Deol) और सोनम कपूर (Sonam K Ahuja) अभिनीत 'रांझणा' में तमिल स्टार धनुष (Dhanush) भी थे. एआर रहमान के संगीत के अलावा, इसमें धनुष का प्रदर्शन जोरदार था. इसमें वह बनारसी हिन्दू लड़के के रोल में हैं जो एक मुस्लिम लड़की के प्यार में रहता है. यह भी पढ़े: ऋतिक रोशन और सारा अली खान को आनंद एल राय की अगली फिल्म के लिए किया गया अप्रोच, धनुष भी है प्रोजेक्ट का हिस्सा

हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित, 'रांझणा' में स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी थे. इसी बीच, राय वर्तमान में अपने आगामी रोमांटिक ड्रामा, 'अतरंगी रे' के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में धनुष के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान हैं.

Share Now

\