बॉलीवुड के इन सितारों ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को दी शादी की शुभकामनाएं

शादी के बंधन में बंधे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को उनके दोस्तों और सह कलाकारों की ओर से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं......जोड़े के सह-कलाकारों और दोस्तों ने बधाई देते हुए ट्वीट किया.....

बॉलीवुड के इन सितारों ने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को दी शादी की शुभकामनाएं
रणवीर और दीपिका (Photo Credits: Instagram)

मुंबई:  शादी के बंधन में बंधे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को उनके दोस्तों और सह कलाकारों की ओर से ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. इंस्टाग्राम पर जोड़े की कोंकणी और आनंद कराज रिवाज से हुई शादियों की तस्वीरें रिलीज होने के बाद उन्हें चारों ओर से बधाइयां मिल रही हैं, जिनमें करण जौहर, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, राजकुमार राव, अर्जुन और सोनम कपूर जैसी सेलिब्रिटीज भी हैं.

इटली के लेक कोमो में दो दिन के विवाह समारोह की तस्वीरें दीपिका और रणवीर ने गुरुवार को सार्वजनिक की. इन दो तस्वीरों में से एक कोंकणी रिवाज से हुई उनकी शादी और दूसरी उत्तर भारतीय शैली में हुई शादी की हैं. जोड़े के सह-कलाकारों और दोस्तों ने बधाई देते हुए ट्वीट किया :

करण जौहर : प्यार और खुशियां हमेशा बरकरार रहें. यह सचमुच प्यार से भरी तस्वीरें हैं.

राजकुमार राव : मेरी पसंदीदा जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को बधाई. प्यार, खुशी और जीवनभर आपकी एकता की कामना करता हूं.

अर्जुन कपूर : जश्न-ए-इश्क.

सोनम कपूर : आप दोनों को बधाई! रणवीर सिंह के साथ आप हमेशा खुश रहें.

अनुष्का शर्मा : आपको दुनियाभर की खुशियां मिले और साथ में आपका सफर शानदार रहे. आपके बीच का प्यार और सम्मान बरकरार रहे और आप दोनों इसी तरह आगे बढ़ते रहें. रणवीर और दीपिका इस क्लब (शादीशुदा) में आपका स्वागत है.

परिणीति चोपड़ा : आरवी और दिप्स को बहुत सारा प्यार और बधाई. रणवीर और दीपिका.

जेनेलिया डिसूजा : सर्वाधिक खूबसूरत जोड़ी दीपिका और रणवीर को बधाई. आपके जीवन के नए चरण में प्यार और खुशी की कामना करते हैं.

विक्की कौशल : रणवीर, दीपिका को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

सोनू सूद : मुबारक हो मेरे भाई. आप दोनों एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हो.

बिपाशा बसु : एक प्यारी प्रेम कहानी पसंद है. इस प्यारे जोड़े को देखकर खुश हूं. हमेशा एक साथ रहें. बधाई.

सुष्मिता सेन : खूबसूरत जोड़ा. दीपिका और रणवीर का बधाई.

बादशाह : आपका प्यार और जीवन हमेशा ऐसा ही बना रहे.

नील नितिन मुकेश : मेरी प्यारी दीपिका और रणवीर को बधाई. भगवान आपको हमेशा खुशियां दें..


संबंधित खबरें

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा में वीजीआरसी में ट्रेड शो और एग्जीबिशन का किया उद्घाटन

Navratri 2025: नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर बारिश होना शुभ या अशुभ? जानें क्या देते हैं संकेत

VIDEO: 'पहली फुर्सत में निकल': Arshdeep Singh, Harshit Rana और Jitesh Sharma ने पाकिस्तानी स्पिनर Abrar Ahmed को किया ट्रोल, फैन्स ने भी किया सपोर्ट

Accenture Layoffs: एक्सेंचर ने AI के लिए शुरू की छंटनी, AI नहीं सीखा तो जाएगी नौकरी! हजारों कर्मचारियों की JOB दांव पर

\