Thalaivi: कंगना रनौत का फिल्म थलाइवी के सेट से जयललिता का लूक सोशल मीडिया वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने आगामी फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह तमलिनाडू की पूर्व सीएम जयललिता के रुप में दिखाई दे रही हैं.

जयललिता और थलाइवी के सेट से कंगना रनौत का लुक (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने आगामी फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) की शूटिंग का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है. अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा किया, जिसमें वह तमलिनाडू की पूर्व सीएम जयललिता के रुप में दिखाई दे रही हैं.

कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर के माध्यम से थलाइवी' के सेट से जयललिता (Jayalalithaa) और अपनी जयललिता के लुक की फोटो साझा की हैं. इन सभी  फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जया मां के आशीर्वाद से थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा हो गया है. कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया है. लेकिन एक्शन और कट के बीच कुछ भी नहीं बदलता है. पूरी टीम का शुक्रिया." यह भी पढ़े: Kangana Ranaut vs Deepika Padukone: कंगना रनौत ने बिना नाम लिए दीपिका पादुकोण पर कसा तंज, कहा – डिप्रेशन की दूकान चलाते हैं

फिल्म 'थलाइवी' तमलिनाडू की पूर्व सीएम जयललिता की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में रोल करने के लिए कंगना ने लगभग 20 किलो तक अपना वजन बढ़ाया है. फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा.

Share Now

\