नाना पाटेकर पर भड़कीं तनुश्री दत्ता, कहा- अगर अमेरिका होता तो अभी तक जेल में होते
बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने पिछले साल नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोप लगाए थे.
बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने पिछले साल नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर यौन शोषण (Sexual Harassment) के आरोप लगाए थे. शनिवार को मुंबई पुलिस ने इस केस को बंद करने का निर्णय लिया था. इसके बाद तनुश्री का बयान भी सामने आया था. उन्होंने कहा था कि, "भ्रष्ट पुलिस फोर्स और लीगल सिस्टम ने एक ऐसे भ्रष्ट आदमी को क्लीन चिट दी है जिस पर कई महिलाओं को डराने और उत्पीड़न का आरोप है."
अब तनुश्री ने स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बात करते हुए कहा है कि, "ये अंत नहीं है क्योंकि हम इस गलत रिपोर्ट के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और दोबारा जांच की मांग कर रहे हैं पर सच बोलू तो मुझे इंसाफ की उम्मीद नहीं है. अगर अमेरिका होता तो मुझे पूरा विश्वास है कि नाना समेत सभी चार आरोपी अभी तक जेल में होते."
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, "मैं कभी भी भारत वापस नहीं आना चाहती. मुझे उम्मीद है कि मुझे नहीं आना पड़े. मैं नकारात्मकता से दूर एक अच्छी जिंदगी डिजर्व करती हूं. 10 साल हो चुके हैं और मैं इसे पीछे छोड़ने के लिए तैयार हूं, फिर चाहे मुझे इंसाफ मिले या ना मिले. वो बुरे इंसान है और मैं किसी वजह से इस जाल में फंस गई. "
यह भी पढ़ें:- मुंबई पुलिस ने तनुश्री दत्ता -नाना पाटेकर मामले की जांच बंद की, नहीं मिला कोई सबूत
तनुश्री के आरोपों के बाद भारत में मी टू अभियान की शुरुआत हुई थी. इस अभियान में कई मशहूर सितारों का नाम सामने आया था. बता दें कि तनुश्री का कहना था कि फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था.