Sushant Singh Rajput Death Case: तनुश्री दत्ता ने सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर कसा तंज, Video में उठाए कई सवाल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जांच कर रही मुंबई पुलिस के काम करने के तौर तरीकों पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस केस को लेकर कंगना रनौत समेत सुशांत के कई सारे फैंस ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है तथा इसे भटका रही है.

तनुश्री दत्ता और मुंबई पुलिस (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के काम करने के तौर तरीकों पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस केस को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) समेत सुशांत के कई सारे फैंस ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है तथा इसे भटका रही है. अब एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने भी मुंबई पुलिस की छानबीन पर सवाल खड़े किये हैं. तनुश्री ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने कानून-व्यवस्था पर अपनी नाराजगी जताई है.

वीडियो में तनुश्री ने कहा कि उनके 'मीटू केस' (Me Too Case) के दौरान पुलिस और प्रशासन ने छानबीन और पूछताछ के नाम पर घंटों तक उन्हें पुलिस स्टेशन में बिठाकर रखा लेकिन उसका कोई निष्कर्ष न निकला. इसके चलते अब उनका भरोसा उठ चूका है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में मुंबई पुलिस की क्षमता पर सवाल न उठाएं: CM उद्धव ठाकरे

मुंबई पुलिस को लेकर बात करते हुए तनुश्री ने कहा, "मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है कि वो निष्पक्ष होकर जांच करेगी . इस तरह के मामलों को (सुशांत सिंह राजपूत केस) रफा-दफा करने में ये देर नहीं लगाते और अक्सर आरोपियों और राजनेताओं के साथ मिले होते हैं. लोगों को पूछताछ के लिए बुलाना केवल दिखावा है ताकि लोगों को दिलासा दिया जा सके क्योंकि मामला गर्म है."

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सीएम उद्धव ठाकरे के तेवर सख्त, बोले-सुशांत मसले को बिहार और महाराष्ट्र के बीच का झगड़ा ना बनाएं, किसी के पास सबूत है तो हमें लाकर दें

मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए उन्होंने कहा, "सीबीआई को हस्तक्षेप करने की जरुरत है और ये जानना जरुरी है कि क्या इसमें अंडरवर्ल्ड भी मिला हुआ है. आमतौर पर ऐसे मामलों में एक से ज्यादा लोग मिले होते हैं. इसके बाद ये लोगों की भावनाओं से खेलते हैं जब तक कि मामला शांत नहीं हो जाता."

आपको बता दें कि फिलहाल इस केस की जांच मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस (Bihar Police) कर रही है. केस को लेकर हाल ही में बिहार पुलिस ने रूमी जाफरी से बातचीत की.

Share Now

\