Tandav Controversy: सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर और मोहम्मद जीशान अयूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) की वेब सीरीज 'तांडव' को आज अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज कर दिया गया है. इस शो के रिलीज के साथ ही ये विवादों से घिरती हुई नजर आ रही है. इस सीरीज को देखने के बाद लोग इसपर काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने इसे लेफ्टिस्ट (Leftist) बेस्ड फिल्म बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया है. इसी के साथ ट्विटर यूजर्स ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में जीशान अयूब ने भगवान राम (Lord Ram) और शंकर भगवान (Lord Shiva) का मजाक उड़ाया है.
शो के एक सीन में देखा गया कि जीशान शिव जी के अवतार में अपने कॉलेज की एक सभा का संबोधन कर रहे हैं जहां वो छात्रों से सवाल करते हैं, "आखिर आपको किस्से आजादी चाहिए?" इसके बाद मंच पर एक व्यक्ति आकर उनसे कहता है, "नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुझे लगता है कि अब रणनीति बनाने का समय आ गया है."
इसपर शिव के गेटअप में नजर आ रहे जीशान अयूब कहते हैं, "मैं क्या करूं तस्वीर बदल दूं क्या?इसपर उनके पास खड़ा व्यक्ति कहता है भोलेनाथ आप सच में बहुत भोले हैं." फिल्म के इस सीन लो लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लोगों ने इसे प्रोपोगंडा और हिंदू धर्म-विरोधी फिल्म बताते हुए इसके मेकर्स और जीशान अयूब को ट्रोल किया है.
इन लेटेस्ट ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
हिंदू देवी-देवताओं के प्रति नफरत
How much hatefull mongers they r to portraying Hindu's God's & RW for running their agenda..
Shame on #Tandav creaters #TandavOnPrime pic.twitter.com/LBjJYUMtMz
— GabbarRaka (@Iamuk07) January 14, 2021
तांडव को किया ट्रोल
Me after watching first few episodes of #Tandav : pic.twitter.com/AAdvWlaK6u
— Ctrl C + Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) January 14, 2021
फ्रीडम ऑफ स्पीच का अपमान
Ali Abbas Zadar Director ready with his propaganda OTT show #Tandav, In the first 15mins #ZesanAyyub so called Liberal bastard showed as Lord Shiva abusing on the stage, now if Bhakt abuse then don't cry!!
Degrading Freedom of Speech!!#BoycottTandav pic.twitter.com/sDSPQGZv36
— Vishu (@VishuAVK) January 15, 2021
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बनते हैं नफरतभरे कंटेंट
Don't want to spread hate as I am hindu and we are really peaceful people. But how dare these ott movies makes the mockery of hindu religion. Can they do the same thing with other religions. #Boycott #Tandav pic.twitter.com/92EelL9Iob
— Bhaskar (@Bhaskar700) January 15, 2021
टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन
Generally I do not post such things but really felt from the start that #Tandav is such a biased against UP police and justifying the tukde tukde gang. Look at the usual display of FOE against one religion. Such a shame on the makers. #boycotttandav pic.twitter.com/ZwHzgXbeQE
— Pravin Sharma (@itsmepkpravn) January 14, 2021
लोगों ने इसी तरह से कई सारे कमेंट्स करते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की है. इसी के साथ लोगों ने कहा कि इस तरह के कंटेंट से इसके निर्देशक अली अब्बास जफर ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है.