Tandav Controversy: 'तांडव' सीरीज में जीशान अय्यूब ने उड़ाया शंकर भगवान का मजाक? ट्विटर यूजर्स ने की शो को बैन करने की मांग
मोहम्मद जीशान अयूब (Photo Credits: Instagram)

Tandav Controversy: सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर और मोहम्मद जीशान अयूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) की वेब सीरीज 'तांडव' को आज अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज कर दिया गया है. इस शो के रिलीज के साथ ही ये विवादों से घिरती हुई नजर आ रही है. इस सीरीज को देखने के बाद लोग इसपर काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने इसे लेफ्टिस्ट (Leftist) बेस्ड फिल्म बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया है. इसी के साथ ट्विटर यूजर्स ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में जीशान अयूब ने भगवान राम (Lord Ram) और शंकर भगवान (Lord Shiva) का मजाक उड़ाया है.

शो के एक सीन में देखा गया कि जीशान शिव जी के अवतार में अपने कॉलेज की एक सभा का संबोधन कर रहे हैं जहां वो छात्रों से सवाल करते हैं, "आखिर आपको किस्से आजादी चाहिए?" इसके बाद मंच पर एक व्यक्ति आकर उनसे कहता है, "नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. मुझे लगता है कि अब रणनीति बनाने का समय आ गया है."

ये भी पढ़ें: Tandav Trailer: सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया अब राजनीति पर करेंगे तांडव, दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज

इसपर शिव के गेटअप में नजर आ रहे जीशान अयूब कहते हैं, "मैं क्या करूं तस्वीर बदल दूं क्या?इसपर उनके पास खड़ा व्यक्ति कहता है भोलेनाथ आप सच में बहुत भोले हैं." फिल्म के इस सीन लो लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. लोगों ने इसे प्रोपोगंडा और हिंदू धर्म-विरोधी फिल्म बताते हुए इसके मेकर्स और जीशान अयूब को ट्रोल किया है.

इन लेटेस्ट ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

हिंदू देवी-देवताओं के प्रति नफरत

तांडव को किया ट्रोल

फ्रीडम ऑफ स्पीच का अपमान

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बनते हैं नफरतभरे कंटेंट

टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन

लोगों ने इसी तरह से कई सारे कमेंट्स करते हुए फिल्म को बैन करने की मांग की है. इसी के साथ लोगों ने कहा कि इस तरह के कंटेंट से इसके निर्देशक अली अब्बास जफर ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है.