Tandav Review: ट्विंकल खन्ना ने किया वेब सीरीज 'तांडव' का रिव्यू, मॉम डिंपल कपाड़िया की एक्टिंग पर कही ये बड़ी बात
सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अयूब की वेब सीरीज 'तांडव' को आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया शो के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं. भारतीय राजनीति से प्रेरित इस फिल्म की मल्टी स्टारर कास्ट और इसकी रोमांचक कहानी ने दर्शकों का काफी ध्यान आकर्षित किया है.
Tandav Movie Review: सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अयूब की वेब सीरीज 'तांडव' को आज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया शो के रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं. भारतीय राजनीति से प्रेरित इस फिल्म की मल्टी स्टारर कास्ट और इसकी रोमांचक कहानी ने दर्शकों का काफी ध्यान आकर्षित किया है. हालांकि फिल्म को देखने के बाद इंटरनेट पर इसे मिक्स्ड रिस्पोंस मिल रहे हैं.
एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी आज इस फिल्म को देखने के बाद अपनी मॉम डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की एक्टिंग की सराहना करते हुए ट्वीट किया है. ट्विंकल ने लिखा, "मेरी मां सबसे बेहतरीन हैं. मुझे उनपर गर्व है."
इसी के साथ उन्होंने इस फिल्म की बाकी की कास्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "सैफ अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं. मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कुमुद मिश्रा तांडव के कुछ लाजवाब कलाकार हैं. लेकिन मामा बेयर (मां) सबसे बेस्ट हैं और ये मेरी पक्षपाती राय है."
आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर हाल ही में सुनील ग्रोवर ने लेटेस्टली हिंदी को बताया था कि ये भारत में बनी अब तक की सबसे बड़ी सीरीज है. इस फिल्म की दिलचस्प कहानी दर्शकों को काफी हद तक लुभाएगी.
बता दें कि अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित ये सीरीज ट्विटर पर विवादों से भी घिर गई है. लोगों का कहना है कि इस शो के जरिए हिंदू देवताओं का अपमान किया गया है और ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करती. इसी के चलते इस सीरीज को बैन करने की मांग भी उठ रही है.