Rakesh Maria Biopic: राकेश मारिया की बायोपिक में हुई तमन्ना भाटिया की एंट्री, जॉन अब्राहम के साथ आएंगी नजर
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक ने शूटिंग का पहला चरण शुरू कर दिया है और इसी के साथ इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से जुड़ी एक बड़ी कास्टिंग अपडेट सामने आई है.
Rakesh Maria Biopic: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक ने शूटिंग का पहला चरण शुरू कर दिया है और इसी के साथ इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से जुड़ी एक बड़ी कास्टिंग अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया इस फिल्म में राकेश मारिया की पत्नी प्रीति मारिया की भूमिका निभा रही हैं, जबकि राकेश मारिया की भूमिका में नजर आएंगे जॉन अब्राहम. यह फिल्म राकेश मारिया की जिंदगी के सबसे अहम और संवेदनशील हिस्सों को दर्शाएगी — 1993 के सीरियल बम ब्लास्ट से लेकर 26/11 के आतंकवादी हमलों तक का पूरा सफर.
जॉन अब्राहम के साथ तमन्ना का किरदार इस कहानी को एक इमोशनल डेप्थ देगा, जो एक बहादुर महिला के दृष्टिकोण से उस कठिन दौर को दिखाएगा, जब उनका पति फ्रंटलाइन पर शहर को बचाने की जद्दोजहद में था. फिल्म की शूटिंग मुंबई के 40 से ज्यादा आइकोनिक लोकेशन्स पर की जाएगी, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, डोंगरी और ताज महल पैलेस होटल शामिल हैं — ये वो जगहें हैं जो राकेश मारिया की करियर यात्रा में ऐतिहासिक भूमिका निभा चुकी हैं.
जॉन अब्राहम की पत्नी का किरदार निभाएंगी तमन्ना भाटिया:
तमन्ना भाटिया की एंट्री इस फिल्म को ना सिर्फ एक स्ट्रॉन्ग इमोशनल एंगल देती है, बल्कि एक पत्नी की नज़र से दिखाया गया पुलिस अफसर का संघर्ष भी दर्शकों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा. जॉन अब्राहम की पावरफुल स्क्रीन प्रेजेंस और रोहित शेट्टी की दमदार स्टोरीटेलिंग के साथ यह बायोपिक 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनने जा रही है.