सुशांत सिंह राजपूत मामले में सलमान खान की पूर्व मैनेजर रेशमा शेट्टी से पुलिस ने की पूछताछ
रेशमा शेट्टी ने सलमान खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त और आलिया भट्ट जैसे सितारों की मैनेजर रह चुकी हैं. जबकि सलमान खान के बीइंग ह्यूमन कैम्पेन के पीछे भी रेशमा का दिमाग माना जाता है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मामले में पुलिस लगातार छानबीन कर रही है और लोगों से पूछताछ जारी है. ताकि मामले की तह तक जाया जा सके और सुशांत के इस कदम के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके. इस कोशिश में अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) टैलेंट मैनेजर रेशमा शेट्टी (Reshma Shetty) को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया था. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक रेशमा शेट्टी से पुलिस ने 5 घंटे तक पूछताछ की. हालांकि पुलिस ने उनसे किस मामले में पूछताछ की है ये साफ़ नहीं हो पाया है. आपको बता दे कि रेशमा शेट्टी ने सलमान खान, अक्षय कुमार, संजय दत्त और आलिया भट्ट जैसे सितारों की मैनेजर रह चुकी हैं. जबकि सलमान खान के बीइंग ह्यूमन कैम्पेन के पीछे भी रेशमा का दिमाग माना जाता है.
आपको बता दे कि सुशांत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में सुसाइड कर लिया था. उनके निधन के बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. दरअसल सुशांत डिप्रेशन में थे ये बात तो साफ हो चुकी है. क्योंकि वो इससे निकलने के लिए दवाएं ले रहे थे. लेकिन उनके डिप्रेशन की असल वजह क्या थी इस बारे में जानने की कोशिश की जा रही है. क्या इस मामले में किसी तरह की बिजनेस राइवलरी थी इस बात का भी पता लगाया जा रहा है.
सुशांत सिंह मामले में अब तक 35 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. इसके लिए यशराज फिल्म के अधिकारीयों के अलावा संजय लीला भंसाली को भी बुलाकर पूछताछ की गई थी.