ताहिरा कश्यप ने कराई नियमित जांच, लोगों से की मैमोग्राफी कराने की अपील
लेखक-निर्देशक और अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने सभी से नियमित रूप से जांच कराने और जरूरत पड़ने पर मैमोग्राफी कराने की अपील की है.
मुंबई: लेखक-निर्देशक और अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने सभी से नियमित रूप से जांच कराने और जरूरत पड़ने पर मैमोग्राफी कराने की अपील की है. ताहिरा ने शुक्रवार शाम ट्वीट किया, "महसूस हुआ कि सभी से नियमित जांच कराने का आग्रह करूं. अगर डॉक्टर सलाह दें तो कृपया मैमोग्राम कराएं. कृपया किसी लक्षण को नजरंदाज ना करें."
उन्होंने यह भी कहा, "जल्दी पता चलने से काफी लाभ मिल सकता है." मास्टेक्टोमी (स्तन को काटकर हटाना) की प्रक्रिया से गुजर चुकीं ताहिरा ने कहा, "कृपया अपना पूरा खयाल रखें. स्तन कैंसर जागरूकता..(रोग का) जल्द पता लगना."
यह भी पढ़ें: कैंसर से पीड़ित ताहिरा कश्यप ने विश्व कैंसर दिवस पर शेयर की ऐसी तस्वीर, हालत देखकर फैंस भी हुए हैरान
पिछले साल 22 सितंबर, ताहिरा ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बताया था कि उनके दायें स्तन में डीसीआईएस (डक्टल कार्सिनोमा इन सीचु) के लक्षण पाए गए हैं. नवंबर में मास्टेक्टॉमी कराने के बाद वे काम पर लौट आईं.