फिल्म अभिनेत्री तब्बू ने तोड़ी चुप्पी, कहा शादी नही करने का है कोई पक्षतावा

उन्होंने कहा, "मैंने कभी शादी नहीं की इसलिए, मुझे नहीं पता यह अच्छा कैसे है या बुरा कैसे है. 'शादी नहीं करने का पछतावा होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने लंबी चुप्पी साध ली. तब्बू ने मुस्कुराते हुए कहा, "नहीं, कभी नहीं.'

फिल्म अभिनेत्री तब्बू ने तोड़ी चुप्पी, कहा शादी नही करने का है कोई पक्षतावा (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: एक कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेत्री तब्बू ने शादी नहीं करने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है. तब्बू से जब शादी नहीं करने की वजह पूछी गई तो  उन्होंने कहा कि उन्हें शादी नहीं करने का कोई पछतावा नहीं है. 'मकबूल', 'चांदनी बार', 'चीनी कम' और 'हैदर' जैसी अलग विधाओं की फिल्मों में काम के लिए पहचानी जाने वाली तब्बू ने कहा, 'मैं सिंगल हूं..अगला सवाल." श्रोताओं में से एक ने अभिनेत्री के 'सिंगल' होने पर सवाल किया कि क्या कभी उन्हें लगा कि उन्होंने सिंगल रहकर सबसे अच्छा काम किया, इस पर तब्बू ने बिना सोचे कहा, "हमेशा लगता है." उन्होंने कहा, "क्योंकि मैं दूसरा पहलू नहीं जानती तो मैं  कैसे कह सकती हूं कि कौन सा बेहतर है. मैं जब इसका अनुभव कर पाऊंगी केवल तभी कह पाऊंगी कि कौन सा बेहतर है."

उन्होंने कहा, "मैंने कभी शादी नहीं की इसलिए, मुझे नहीं पता यह अच्छा कैसे है या बुरा कैसे है. 'शादी नहीं करने का पछतावा होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने लंबी चुप्पी साध ली. तब्बू ने मुस्कुराते हुए कहा, "नहीं, कभी नहीं.' तब्बू बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं. इनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाशमी है.उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, मराठी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. तब्बू को उनकी बेहतरीन और दमदार अदाकारी के लिए जाना जाता है. उन्हें दो बार राष्ट्रीय और छह बार फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. तब्बू को पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है.

तब्बू का जन्म 4 नवंबर 1971 को हैदराबाद में हुआ था. तब्बू की एक बड़ी बहन फरहा नाज है, वह भी अभिनेत्री रही हैं.

Share Now

\