बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) हाल ही में अपना बिजली का बिल देखकर दंग रह गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि अडानी पावर (Adani Power) ने उन्हें उनके आम दिनों के बिल से 10 गुना ज्यादा बिल थमा दिया जिसे जिसके चलते वो परेशान हैं. तापसी ने बताया की उन्हें 36,000 हजार का बिल भेजा गया है. तापसी ने मजाक करते हुए कहा कि क्या उनके घर में कोई एप्लायंस इतना ज्यादा पावर खींच रहा है.
तापसी ने ट्विटर पर लिखा, "3 महीने का लॉकडाउन और मैं सोच रही हूं कि ऐसा कौनसा नया एप्लायंस मैं लाया है या इस्तेमाल किया है जो इतना पावर खींच रहा है और जिसके कारण इतना बड़ा बिल मुझे सौंपा गया है. अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई आप हमें किस तरह के पावर का चार्ज कर रहे हैं." इसी के साथ उन्होंने अपने बिजली बिल की फोटो शेयर की है.
3 months of lockdown and I wonder what appliance(s) I have newly used or bought in the apartment only last month to have such an insane rise in my electricity bill. @Adani_Elec_Mum what kind of POWER r u charging us for? pic.twitter.com/jZMMoxDMgj
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
तापसी ने बताया कि बिल भी उन्हें ऐसे अपार्टमेंट का मिला है जो बीते कुछ समय से खाली था. तापसी ने शक जताते हुए ट्वीट किया, "और ये उस अपार्टमेंट का है जिसमें कोई नहीं रहता है और सिर्फ साफ़-सफाई के लिए हफ्ते में एक बार खोला जाता है. अडानी मुंबई मैं चिंतित हूं कि कोई हमारी जानकारी के बिना इसमें प्रवेश तो नहीं कर रहा? आपने हमें सच्चाई पता करने में मदद कर दी है."
And this one is for an apartment where no one stays n it’s only visited once in a week for cleaning purpose @Adani_Elec_Mum I am now worried if someone is actually using the apartment without our knowledge and you have helped us uncover the reality 🤷🏻♀️ pic.twitter.com/GeBQUSJaft
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
तापसी के ट्वीट को पढ़ने के बाद अडानी पावर का जवाब आया जहां उन्हें उनकी शिकायत के निवारण के लिए एक लिंक दी गई थी. इसके बाद तापसी ने ट्वीट करके लिखा, "मामले के लिए इतना जल्दी जवाब दिया गया लेकिन लिंक ओपन करने की इजाजत नहीं दी गई."
So a quick response issue but permission not issued ! Matlab is this some kind of besti link ? pic.twitter.com/N1nejZ5qB4
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
तापसी के ये ट्वीट्स देखने के बाद लोग भी कमेंट करके लोग भी तरह-तरह के कमेंट करके इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. तापसी आखिरी बार फिल्म 'थप्पड़' में नजर आईं थी जिसमें उनके काम के लिए उनकी काफी प्रशंसा भी की गई थी.