तापसी पन्नू को अपना बिजली का बिल देखकर लगा झटका, एक्ट्रेस ने ट्वीट करके अडानी पावर से किया सवाल
तापसी पन्नू (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) हाल ही में अपना बिजली का बिल देखकर दंग रह गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि अडानी पावर (Adani Power) ने उन्हें उनके आम दिनों के बिल से 10 गुना ज्यादा बिल थमा दिया जिसे जिसके चलते वो परेशान हैं. तापसी ने बताया की उन्हें 36,000 हजार का बिल भेजा गया है. तापसी ने मजाक करते हुए कहा कि क्या उनके घर में कोई एप्लायंस इतना ज्यादा पावर खींच रहा है.

तापसी ने ट्विटर पर लिखा, "3 महीने का लॉकडाउन और मैं सोच रही हूं कि ऐसा कौनसा नया एप्लायंस मैं लाया है या इस्तेमाल किया है जो इतना पावर खींच रहा है और जिसके कारण इतना बड़ा बिल मुझे सौंपा गया है. अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई आप हमें किस तरह के पावर का चार्ज कर रहे हैं." इसी के साथ उन्होंने अपने बिजली बिल की फोटो शेयर की है.

ये भी पढ़ें: बिजली बिलों में बढ़ोत्तरी ने उड़ाई मुंबईकरों की रातों की नींद, उपभोक्ताओं ने ट्विटर पर MSEDCL, Adani Power के खिलाफ जाहिर की नाराजगी, mahadiscom.in पर ऐसे वैरिफाई करें बिल

तापसी ने बताया कि बिल भी उन्हें ऐसे अपार्टमेंट का मिला है जो बीते कुछ समय से खाली था. तापसी ने शक जताते हुए ट्वीट किया, "और ये उस अपार्टमेंट का है जिसमें कोई नहीं रहता है और सिर्फ साफ़-सफाई के लिए हफ्ते में एक बार खोला जाता है. अडानी मुंबई मैं चिंतित हूं कि कोई हमारी जानकारी के बिना इसमें प्रवेश तो नहीं कर रहा? आपने हमें सच्चाई पता करने में मदद कर दी है."

तापसी के ट्वीट को पढ़ने के बाद अडानी पावर का जवाब आया जहां उन्हें उनकी शिकायत के निवारण के लिए एक लिंक दी गई थी. इसके बाद तापसी ने ट्वीट करके लिखा, "मामले के लिए इतना जल्दी जवाब दिया गया लेकिन लिंक ओपन करने की इजाजत नहीं दी गई."

तापसी के ये ट्वीट्स देखने के बाद लोग भी कमेंट करके लोग भी तरह-तरह के कमेंट करके इसपर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. तापसी आखिरी बार फिल्म 'थप्पड़' में नजर आईं थी जिसमें उनके काम के लिए उनकी काफी प्रशंसा भी की गई थी.