लीजेंडरी कोरियोग्राफर Saroj Khan पर बायोपिक फिल्म बनाएंगे Bhushan Kumar

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने आज बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वो देश की पहली महिला कोरियोग्राफर रह चुकी सरोज खान के के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने राइट्स भी हासिल कर लिए हैं.

सरोज खान (Image Credit: Instagram)

T-Series's Bhushan Kumar Announces Biopic on Saroj Khan: टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने आज बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वो देश की पहली महिला कोरियोग्राफर रह चुकी सरोज खान के के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने राइट्स भी हासिल कर लिए हैं. आज सरोज खान की पुण्यतिथि के मौके पर उन्होंने उनके फैंस के लिए ये बड़ी घोषणा की है.

सरोज खान जिनका असली नाम निर्मला किशनचंद साधू सिंह नागपाल था, उन्होंने अपने नृत्य और अपनी अदाओं की समझ से देश कई प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों को नाच सिखाया. इतना ही नहीं, उन्होंने कई अभिनेताओं को नाचने का गुर सिखाया और लोगों के बीच उन्हें सफलता दिलाई. बॉलीवुड में 80 और 90 का दशक सरोज खान के नाम रहा. श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित तक, सरोज ने इन सभी को नृत्यकला का प्रशिक्षण दिया.

भूषण कुमार ने सरोज खान बायोपिक फिल्म के लिए उनके बेटे राजू खान, बेटी सुकैना खान और हिना खान से राइट्स प्राप्त किये हैं. महज 3 साल की उम्र से हिंदी फिल्म जगत में अपने कदम रखने वाली सरोज खान ने यहां बड़ा नाम कमाया. अपने करियर में उन्होंने तकरीबन 3500 गानों की कोरियोग्राफी की है.

अपने काम के लिए वो 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं. उनकी बायोपिक फिल्म को लेकर उनके बेटे राजू खान ने कहा, "मेरी मां को डांस बेहद पसंद था और हमने देखा जिस तरह से उन्होंने अपना जीवन इसमें लगा दिया. मैं खुश हूं कि मैंने इसमें अपना जीवन लगा दिया. ,मेरी मां को इंडस्ट्री से काफी प्यारा और सम्मान मिला और ये मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है कि उनके सफर को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. मैं खुश हूं कि भूषण कुमार जी ने उनके जीवन पर बायोपिक फिल्म बनाने का फैसला किया."

 

Share Now

\