लीजेंडरी कोरियोग्राफर Saroj Khan पर बायोपिक फिल्म बनाएंगे Bhushan Kumar

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने आज बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वो देश की पहली महिला कोरियोग्राफर रह चुकी सरोज खान के के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने राइट्स भी हासिल कर लिए हैं.

लीजेंडरी कोरियोग्राफर Saroj Khan पर बायोपिक फिल्म बनाएंगे Bhushan Kumar
सरोज खान (Image Credit: Instagram)

T-Series's Bhushan Kumar Announces Biopic on Saroj Khan: टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने आज बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि वो देश की पहली महिला कोरियोग्राफर रह चुकी सरोज खान के के जीवन पर एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने राइट्स भी हासिल कर लिए हैं. आज सरोज खान की पुण्यतिथि के मौके पर उन्होंने उनके फैंस के लिए ये बड़ी घोषणा की है.

सरोज खान जिनका असली नाम निर्मला किशनचंद साधू सिंह नागपाल था, उन्होंने अपने नृत्य और अपनी अदाओं की समझ से देश कई प्रतिष्ठित अभिनेत्रियों को नाच सिखाया. इतना ही नहीं, उन्होंने कई अभिनेताओं को नाचने का गुर सिखाया और लोगों के बीच उन्हें सफलता दिलाई. बॉलीवुड में 80 और 90 का दशक सरोज खान के नाम रहा. श्रीदेवी से लेकर माधुरी दीक्षित तक, सरोज ने इन सभी को नृत्यकला का प्रशिक्षण दिया.

भूषण कुमार ने सरोज खान बायोपिक फिल्म के लिए उनके बेटे राजू खान, बेटी सुकैना खान और हिना खान से राइट्स प्राप्त किये हैं. महज 3 साल की उम्र से हिंदी फिल्म जगत में अपने कदम रखने वाली सरोज खान ने यहां बड़ा नाम कमाया. अपने करियर में उन्होंने तकरीबन 3500 गानों की कोरियोग्राफी की है.

अपने काम के लिए वो 3 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं. उनकी बायोपिक फिल्म को लेकर उनके बेटे राजू खान ने कहा, "मेरी मां को डांस बेहद पसंद था और हमने देखा जिस तरह से उन्होंने अपना जीवन इसमें लगा दिया. मैं खुश हूं कि मैंने इसमें अपना जीवन लगा दिया. ,मेरी मां को इंडस्ट्री से काफी प्यारा और सम्मान मिला और ये मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है कि उनके सफर को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा. मैं खुश हूं कि भूषण कुमार जी ने उनके जीवन पर बायोपिक फिल्म बनाने का फैसला किया."

 


संबंधित खबरें

OpenAI पर T-Series और Sony Music और Saregama ने ठोका कॉपीराइट केस, साउंड रिकॉर्डिंग्स का किया गलत इस्तेमाल

Divya Khosla ने ग्लैमरस अवतार में गिराई बिजली, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान (View Pics)

Bhojpuri Viral Song 2025: खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह के गाने ‘गजब डोले’ ने मचाई धूम, 11 लाख व्यूज के साथ यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड (Watch Video)

Sandeep Vanga की अगली फिल्म 'Spirit' में Prabhas निभाएंगे पुलिस अधिकारी का रोल, Mrunal Thakur, Saif Ali Khan और Kareena Kapoor की एंट्री की चर्चा

\