बीजेपी का कड़ा विरोध करने वाली स्वरा भास्कर को फैन ने किया ट्रोल, सेल्फी लेते वक्त कहा- 'आएगा मोदी ही'

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अक्सर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपनी राय रखती हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में एक फैन उनके साथ एक फैन भी नजर आ रहा है

स्वरा भास्कर को फैन ने किया ट्रोल (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) अक्सर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ अपनी राय रखती हैं.  उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में उनके साथ एक फैन भी नजर आ रहा है. वीडियो देख ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उस शख्स ने सेल्फी लेने के बहाने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. वह वीडियो में कहता है कि, "आएगा मोदी ही." इस वजह से सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब ट्रोल किया जा रहा है. अब स्वरा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

स्वरा ने एक ट्वीट कर लिखा कि, "एक शख्स ने एयरपोर्ट पर मेरे साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की थी. मैं अक्सर फैन्स के साथ सेल्फी लेती हूं और किसी के राजनीतिक विचारों के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं. इस शख्स ने बड़ी ही चालाकी से वीडियो लिया. इस तरह की घटिया हरकतें करना भक्तों की पहचान है. मगर मुझे हमेशा भक्तों को यह अहसास दिलवाने में खुशी मिलती है कि उनकी जिंदगी का कुछ मतलब है."

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: कन्हैया कुमार के बाद अब स्वरा भास्कर करेंगी इस कैंडिडेट का प्रचार, Twitter पर शेयर की फोटो 

आपको बता दें कि स्वरा ने हाल ही में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार किया था. आज भी वह दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा के लिए कैंपेन करेंगी. वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो स्वरा को आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में देखा गया था. फिल्म में करीना कपूर और सोनम कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

Share Now

\