सुष्मिता सेन हुईं रोमांटिक, 16 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए किया प्यार का इजहार
इन दिनों सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पर प्यार का खुमार खुमार चढ़ा हुआ हैं. बिना किसी हिचकिचाहट के वो सोशल मिडिया पर अपने प्यार का इजहार कर रहीं हैं.
इन दिनों सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) पर प्यार का खुमार खुमार चढ़ा हुआ हैं. बिना किसी हिचकिचाहट के वो सोशल मिडिया पर अपने प्यार का इजहार कर रहीं हैं. इसी बीच सुष्मिता ने अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड रोहमन (Rohman Shawl) के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) पर उनकी एक तस्वीर के साथ प्यार भरा पोस्ट लिखा. अभिनेत्री पोस्ट में लिखतीं हैं कि, 'जब हम अपना भूतकाल और भविष्य छोड़ देतें हैं तो वर्तमान सामने होता हैं और मैं यह देख सकती हूं कि तुम भी मुझे देख रहे हो'.
इस पोस्ट को देखकर इतना तो साफ हो गया है कि यह तस्वीर सुष्मिता ने खुद खींची है. इस पोस्ट के बाद फेन्स इन दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूज़र्स का कहना है कि रोमन को पता हैं कि उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की मिली हैं. इस पोस्ट के बाद सुष्मिता ने एक और तस्वीर शेयर की जिसमे वो मोनॉकनी पहन कर पोज करती नजर आ रही हैं.
रोहमन और सुष्मिता सेन का अफेयर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इन दोनों लवबर्ड्स के बीच उम्र का फासला ज्यादा है. जहां सुष्मिता सेन 43 साल की तो वहीं रोहमन की उम्र महज 27 साल है मतलब इन दोनों के बीच 16 साल का अंतर है. सुष्मिता के बर्थडे से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की प्री-दिवाली पार्टी जैसे हर मौके पर रोहमन उनके और उनकी दो बेटियों के साथ नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 43 साल की उम्र में 15 साल छोटे इस मॉडल को डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन
आपको बता दें कि रोहमन पेशे से एक मॉडल हैं और दिल्ली (Delhi) के रहनेवाले हैं. रोहमन से पहले सुष्मिता का नाम कई लोगो के साथ जोड़ा जा चुका हैं जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का नाम शामिल हैं. फिल्म मर्डर 3 के प्रमोशन के दौरान अभिनेता ने सुष्मिता सेन के साथ अपने अपने इस रिश्ते का खुलासा किया था.