सुशांत सिंह राजपूत के मामा आरसी सिंह ने सरकार से CBI जांच कराने की मांग की

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत ने रविवार यानि आज अपने मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित फ्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर से पूरा देश सदमे में है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुशांत ने रविवार यानि आज अपने मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) इलाके स्थित फ्लैट में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली. इस खबर के सामने आने के बाद उनके लाखों चाहने वाले, फैंस और करीबी हैरान रह गए और इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामा आरसी सिंह (RC Singh) ने कहा है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.

आरसी सिंह ने इस मामले में सरकार से सीबीआई (CBI)  जांच कराने की मांग की है. उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में सुशांत के मैनेजर ने भी आत्महत्या की थी, लेकिन वो आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हुई थी. उन्होंने कहा राजपूत महासभा मांग करती है कि इसकी न्यायिक जांच हो, यह सीबीआई द्वारा जांच हो. सुशांत के मामा के अनुसार उनके मैनेजर की आत्महत्या के बाद से उनके उपर काफी दबाव था. उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत काफी दिलेर आदमी थे. वो कभी ऐसा कायराना हरकत नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के पास से पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट का है इंतजार

बता दें कि सुशांत की मौत को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अपना आधिकारिक बयान जारी कर दिया है. कुछ ही घंटों पहले मुंबई पुलिस वेस्टर्न रीजन के एडिशनल कमिश्नर मनोज शर्मा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर पर आत्महत्या की है.

Share Now

\