मां को याद कर स्टेज पर रो पड़े थे सुशांत सिंह राजपूत, माधुरी दीक्षित भी हो गई थी इमोशनल, वायरल हुआ पुराना वीडियो

सुशांत अपनी मां के बाद बेहद करीबी थे. उनकी मां की डेथ 2002 में हो गई थी. ऐसे में जब सुशांत झलक में अपने नच से मां को ट्रिब्यूट दिया तो वो इमोशनल हो गए.

माधुरी दीक्षित और सुशांत सिंह राजपूत (Image Credit: YoutTube)

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं रहें. उन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है. उनके इस कदम के पीछे डिप्रेशन (Depression) को वजह बताया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर तमाम बॉलीवुड सितारें सुशांत सिंह को याद कर रहे हैं और उनसे जुड़ी बातें शेयर कर रहें हैं. ऐसे में अब सुशांत सिंह का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां उनकी परफॉरमेंस देखने के बाद माधुरी दीक्षित भी इमोशनल हो जाती है.

दरअसल इस वीडियो को पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जो डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 4 का है. जिसमें सुशांत ने परफॉर्म किया था. सुशांत अपनी मां के बाद बेहद करीबी थे. उनकी मां की डेथ 2002 में हो गई थी. ऐसे में जब सुशांत झलक में अपने नच से मां को ट्रिब्यूट दिया तो वो इमोशनल हो गए. परफॉरमेंस के बाद उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. तो वहीं सुशांत की शानदार परफॉरमेंस को देखने के बाद माधुरी दीक्षित भी इमोशनल हो गई थी. आप भी देखिए ये खास वीडियो.

आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने चुकी हैं. उनके डेथ का कारण फांसी के चलते दम घुटने से हुई है. जबकि उनके शव का विसरा सुरक्षित रखा गया है जिसकी फोरेंसिक जांच की जाएगी. आज सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस शमशान भूमि में किया जाएगा.

Share Now

\