RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के पिता और रिश्तेदार पहुंचे मुंबई, आज होगा अंतिम संस्कार
शांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के पीछे की कारणों का पता लगाया जा रहा है. सुशांत की बहन ने बताया कि पिछले 6 महीने से वो डिप्रेशन में थे. लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने दावा लेनी बंद कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उनके इस कदम ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को झकझोर कर रख दिया है. कोई भरोसा नहीं कर पा रहा है कि आखिर सुशांत ने इतना बड़ा कदम कैसे ले लिया. आज अभिनेता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि अभिनेता का अंतिम संस्कार जुहू के पवनहंस शमशान घाट (Pawan Hans) में किया जाएगा. जिसके लिए सुशांत का परिवार पटना से मुंबई पहुंच चुका है. कुछ समय पहले ही सुशांत के पिता और करीबी लोगों के साथ मुंबई एअरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद वो सभी सीधे सुशांत के बांद्रा (Bandra) घर पहुंचे. जहां पूरा परिवार पहुंचा हुआ है.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता के साथ उनके चचेरे भाई मौजूद है. जबकि उनकी बहन और जीजा पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं.
आपको बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के पीछे की कारणों का पता लगाया जा रहा है. सुशांत की बहन ने बताया कि पिछले 6 महीने से वो डिप्रेशन में थे. लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने दावा लेनी बंद कर दी थी. जिसके बाद उन्होंने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुशांत के निधन के बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान समेत तमाम कलाकारों ने सोशल मीडिया अपना दुख जाहिर किया.