RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर जानकर अमिताभ बच्चन हुए इमोशनल, लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पूछा ये सवाल
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपना दुख जाहिर करने के साथ सवाल भी पूछा है कि आखिर सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया.
RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के नामी एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके निधन की खबर पाकर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी काफी दुखी है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर एक लम्बा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपना दुख जाहिर करने के साथ सवाल भी पूछा है कि आखिर सुशांत ने ऐसा कदम क्यों उठाया. इतना ही नहीं अपने इस ब्लॉग में अमिताभ बच्चन सुशांत की जमकर तारीफ़ भी की है.
अमिताभ बच्चन ने अपने इस पोस्ट की शुरुआत में सबसे पहले लिखा कि क्यों क्यों क्यों, सुशांत सिंह राजपूत क्यों. तुमने अपनी लाइफ इतनी जल्द क्यों खत्म कर ली. आप शानदार अभिनेता थे. बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए. आपका काम जितना अच्छा था उससे भी शानदार आपका दिमाग था. ना जाने कितनी बार उन्होंने जिंदगी के फलसफे की बेहतरीन तरीके से शब्दों में पेश करते थे. कुछ लोग उनकी समझदारी से अचंभित हो जाते थे तो कुछ लोग उसकी ताकत को समझ ही नहीं पाते थे.
इसके आगे अमिताभ ने लिखा कि मैंने उनकी फिल्म धोनी देखी. जिससे काफी इम्प्रेस हुआ और सुशांत सिंह राजपूत से सवाल किया उन्होंने फिल्म में धोनी के शॉट को कैसे मैनेज किया? जिसके बाद उन्होंने बताया कि उस शॉट के लिए मैंने धोनी शॉट के वीडियो को 100 बार देखा था. जो उनका प्रोफेशनल एफर्ट को दिखता है.
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा कि सुशांत श्यामक दावर के डांस ग्रुप के चौथे लाइन में डांस किया करते थे वहां से उठकर वो जिस मुकाम पर पहुंचे वो अपने आप में एक कहानी है.
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट में किया जाएगा. जिसके लिए उनके पिता और रिश्तेदार मुंबई पहुंच चुके हैं.