Chhichhore: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे के एक साल हुए पूरे, मेकर्स ने एक्टर की याद में रिलीज किया वीडियो
इस वीडियो में सुशांत के बेहतरीन लम्हों को दिखाया गया है. जिसमें सुशांत फिल्म के साथ सेट के वीडियोज भी हैं. इस दौरान सुशांत की मस्ती देखते ही बन रही है.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच नहीं रहें. उनके संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई और NCB लगातार जांच कर रही है. ऐसे में अब सुशांत सिंह राजपूत की बेहतरीन फिल्म छिछोरे (Chhichhore) को रिलीज हुए एक साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म में सुशांत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को सभी ने काफी पसंद किया था. सुशांत के साथ फिल्म में श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में थी. ऐसे में मेकर्स साजिद नादियाडवाला ने फिल्म के एक साल पूरे होने के अवसर पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है. जिसके जरिये सुशांत को ट्रिब्यूट दिया गया है.
इस वीडियो में सुशांत के बेहतरीन लम्हों को दिखाया गया है. जिसमें सुशांत फिल्म के साथ सेट के वीडियोज भी हैं. इस दौरान सुशांत की मस्ती देखते ही बन रही है. ये वीडियो सुशांत के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
जबकि श्रद्धा कपूर ने भी इस वीडियो को शेयर कर सुशांत को याद किया है.
वरुण शर्मा ने भी सुशांत को किया याद
श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म के दूसरे एक्टर वरुण शर्मा ने भी इंस्टा पर सुशांत के लिए कम्मो लिखा. दरअसल फिल्म छिछोरे में वरुण का किरदार सुशांत के किरदार को कम्मो कहकर बुलाता है.