मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती अपना बयान दर्ज कराने पहुंची बांद्रा पुलिस स्टेशन

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अपना बयान दर्ज कराने आज एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. रिया सुशांत की करीबी दोस्त थी और उनके साथ कथिततौर पर रिलेशनशिप में भी थी. ऐसे में केस की छानबीन कर रहे पुलिस अफसरों ने रिया को पूछताछ के लिए तलब किया था.

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) सुसाइड केस में अपना बयान दर्ज कराने आज एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) पहुंची हैं. रिया सुशांत की करीबी दोस्त थी और उनके साथ कथिततौर पर रिलेशनशिप में भी थी. ऐसे में केस की छानबीन कर रहे पुलिस अफसरों ने रिया को पूछताछ के लिए तलब किया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "एक्टर और सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है."

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिया खान की मां राबिया अमीन का सलमान खान पर गंभीर आरोप, कहा-पुलिस अफसर को फोन कर धमकाते थे

सुशांत को मौत को लेकर फिलहाल असमंजस बना हुआ है और इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? बता दें कि उनके निधन की खबर लगने के बाद रिया चक्रवर्ती उन्हें अंतिम विदाई अस्पताल भी पहुंची थी. यहां वो पूरी तरह से शोक में डूबी हुई नजर आईं.

आपको बता दें कि 15 जून, सोमवार को मुंबई के विले पार्ले शमशान भूमि पर सुशांत का अंतिम संस्कार किया गया. इसी के साथ आज उनके होमटाउन पटना, बिहार में उनकी अस्थि विसर्जन की जाएगी.

Share Now

\