Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत को दोबारा देखने की आस लगाए बैठा है उनका पेट डॉग फज, एक्टर की भांजी ने शेयर की ये लेटेस्ट फोटो
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जहां उनका परिवार और उनके लाखों फैंस दुखी हैं वहीं एक्टर के पेट डॉग फज भी उनके चले जाने से बेहद अकेले हो गए हैं. सुशांत के साथ खेलने और टाइम स्पेंड करने वाले फज को अब हर पल अपने मालिक के वापस आने की उम्मीद लगी रहती है.
Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जहां उनका परिवार और उनके लाखों फैंस दुखी हैं वहीं एक्टर के पेट डॉग फज (Fudge) भी उनके चले जाने से बेहद अकेले हो गए हैं. सुशांत के साथ खेलने और टाइम स्पेंड करने वाले फज को अब हर पल अपने मालिक के वापस आने की उम्मीद लगी रहती है. सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह (Mallika Singh) ने सोशल मीडिया पर फज की फोटो शेयर की है जिसमें वो घर में शांति से बैठा नजर आया.
मल्लिका ने इस फोटो को अपनी इंस्टा-स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, "जब भी दरवाजा खुलता है वो आज भी उसी उम्मीद के साथ देखता है" इंटरनेट पर फज की ये फोटो भी अब काफी वायरल हो रही है.
उल्लेखनीय है कि सुशांत की मौत के कुछ ही दिनों खबरें वायरल हुई कि एक्टर की मौत से हताश फज की भी मौत हो गई है. हालांकि बाद में सच्चाई सामने आई और बताया गया कि फज स्वस्थ और जीवित है. ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके पिता रख रहे हैं पेट डॉग फज का ख्याल, सामने आई ये तस्वीर
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर सामने आई थी जिसमें देखा गया था कि सुशांत के पिता केके संघ`सिंह फज की देखभाल कर रहे हैं और उसके साथ अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं. भले ही सुशांत इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं लेकिन अब उनका परिवार फज के साथ है और उन्हें अपने परिवार का हिस्सा बनाए रखा है.