सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' आज होगी रिलीज, एक्टर की याद में फैंस ने ट्विटर पर ट्रेंड करवाया #DilBecharaDay
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' आज रिलीज होने जा रही है. ऐसे में इसे लेकर उनके फैंस और उनके तमाम चाहनेवाले इसे लेकर काफी भावुक हो उठे हैं.
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) आज रिलीज होने जा रही है. ऐसे में इसे लेकर उनके फैंस और उनके तमाम चाहनेवाले इसे लेकर काफी भावुक हो उठे हैं. सुशांत की इस फिल्म को लेकर बीते शाम से ही सोशल मीडिया पर चर्चा की जा रही है और लोग इसे देखने की अपील भी कर रहे हैं. सुशांत की फिल्म रिलीज के मौके पर आज ट्विटर पर फैंस ने #DilBecharaDay ट्रेंड करा कर एक्टर को याद किया.
फिल्म के निर्देशक और सुशांत के अजीज दोस्त मुकेश छाबड़ा ने आज ट्विटर पर लिखा, "दिल बेचारा डे." फैंस भी इसी हैशटैग के साथ इस फिल्म से संबंधित पोस्ट्स को शेयर करके उन्हें याद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सलमान खान (Salman Khan) के फैन क्लब्स ने भी लोगों से इस फिल्म को देखने तथा इसे यादगार बनाने की अपील की है.
इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
मुकेश छाबड़ा का ट्वीट
दिल बेचारा डे
सलमान खान फैन क्लब की अपील
क्या रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल कर पाएगी 'दिल बेचारा'?
फैंस के लिए ये है बड़ा दिन
फैंस की तरह ही कई सारे सेलिब्रिटीज ने भी सुशांत की इस फिल्म का समर्थन करते हुए लोगों से इसे देखने की अपील की है. इस फिल्म को आज शाम 7.30 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर निशुल्क स्ट्रीम किया जाएगा. फिल्म में सुशांत के साथ एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में हैं.