Dil Bechara on Star Plus: सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को बड़ा तोहफा, स्टार प्लस पर इस दिन प्रसारित की जाएगी उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' को दर्शकों से काफी शानदार रिस्पोंस मिला. इस फिल्म को 24 घंटे के भीतर 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इंटरनेट पर देखा. फिल्म को 24 जुलाई, 2020 को ऑनलाइन रिलीज किया गया.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput's Movie Dil Bechara on Star Plus: सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' को दर्शकों से काफी शानदार रिस्पोंस मिला. इस फिल्म को 24 घंटे के भीतर 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इंटरनेट पर देखा. फिल्म को 24 जुलाई, 2020 को ऑनलाइन रिलीज किया गया. इसे डिज्नी-प्लस हॉटस्टार एप पर रिलीज किया था. अब खबर आ रही है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाने के बाद इस फिल्म को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स में बताया गया कि इंटरनेट पर सुशांत की इस फिल्म को निशुल्क दिखाने के बाद इसे 9 अगस्त, रविवार को टीवी पर भी दिखाया जाएगा. इस फिल्म के मेकर्स ने बयान दिया था कि वें इसे सुशांत को श्रद्धांजलि के रूप में रिलीज करना चाहते हैं. इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट में इस खबर की पुष्टि की गई है.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा ने तोड़े रिकॉर्ड, IMDB रैंकिंग पर भी अव्वल नंबर पर है यह फिल्म

इस फिल्म के साथ निर्देशक मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) ने बतौर निर्देशक और संजना संघी (Sanjana Sanghi) ने बतौर एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की है. भले ही ये फिल्म उनकी बड़ी शुरुआत थी लेकिन शायद ही कोई जनता था कि ये सुशांत की आखिरी फिल्म साबित होगी.

इस फिल्म को इंटरनेट पर दर्शकों का खूब प्यार मिला है. सुशांत के अभिनय को आखिरी को पर्दे पर देखकर दर्शक भी काफी भावुक नजर आए और सोशल मीडिया के जरिए इसे अपनी प्रतिकिया दी थी.

Share Now

\