Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार का बड़ा फैसला, बिना इजाजत एक्टर के जीवन पर किसी भी तरह की फिल्म या किताब न बनाई जाए
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने फैसला लिया है कि उनकी इजाजत के बिना एक्टर के जीवन पर आधारित किसी भी तरह फिल्म बनाई न जाए और ना ही किसी भी प्रकार की किताब लिखी जाए.
Sushant Singh Rajput: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने फैसला लिया है कि उनकी इजाजत के बिना एक्टर के जीवन पर आधारित किसी भी तरह फिल्म बनाई न जाए और ना ही किसी भी प्रकार की किताब लिखी जाए. सुशांत के जीवन पर फिल्म या किताब बनाने के इच्छुक व्यक्तियों को उनके पिता से अनुमति लेनी होगी. इस बात की जानकारी सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) के वकील विकास सिंह ने आज मीडिया को दी है.
विकास सिंह (Vikas Singh) ने बयान देते हुए कहा, "सुशांत सिंह राजपूत के पिता और बहनों ने फैसला किया है कि किसी भी तरह की फिल्म/सीरियल/किताब को उनकी इजाजत के बिना ना ही लिखा जाए और ना ही बनाया जाए. बिना एक्टर के पिता को स्क्रिप्ट दिखाए वो फिल्म नहीं बना सकते हैं. अगर कोई भी इसका उल्लंघन करता है तो उसे उसका नतीजा भुगतना होगा."
हाल ही में सुशांत की जिंदगी और मौत से मिलती-जुलती फिल्म 'शशांक' (Shashank) का पोस्टर रिलीज किया गया था. इस पोस्टर को फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने ट्विटर पर शेयर किया था जिसे देखने के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इसे बॉयकॉट करने की मांग की थी.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई (CBI) की टीम जांच में जुटी हुई और मुंबई में लगातार रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार समेत एक्टर से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है.