रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर किया ऐसा पोस्ट, देखें फोटो
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर मामला और भी पेचीदा होता नजर आ रहा है. एक्टर की मौत के बाद से ही मुंबई पुलिस जांच में जुटी हुई थी वहीं 28 जुलाई, मंगलवार को सुशांत के पिता के.के सिंह ने अपने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करा कर कई आरोप लगाए.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को लेकर मामला और भी पेचीदा होता नजर आ रहा है. एक्टर की मौत के बाद से ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) जांच में जुटी हुई थी. वहीं 28 जुलाई, मंगलवार को सुशांत के पिता के.के सिंह ने अपने बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ पटना में एफआईआर (FIR) दर्ज करा कर कई आरोप लगाए. इसमें सुशांत के पैसों के दुरूपयोग से लेकर उन्हें मानसिक पीड़ा देने तक की बात कही गई है. इस केस को लेकर जहां अब बिहार पुलिस (Bihar Police) भी काम पर लग गई है वहीं रिया के लिए अब कई मुश्किलें खड़ी होती नजर आ रही हैं.
रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद आज सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अब सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिससे कई तरह के कयास लगाया जा रहे हैं. अंकिता ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, सच्चाई की जीत हुई."
इस मैसेज को पढ़ने के बाद फैंस कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि वो उनके साथ हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं. गौरतलब है कि सुशांत के निधन के बाद से भी अंकिता लगातर उनके परिवार के संपर्क में हैं और उन्हें हौंसला भी दे रही हैं.
इधर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में बिहार पुलिस की टीम आज मुंबई क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर पहुंची हैं जहां केस से संबंधित जानकारी ली जाएगी.