Sushant Singh Rajput से जुड़े ड्रग्स केस में Siddharth Pithani को मिली जमानत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी राहत
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में उनके फ्लैट में सिद्धार्थ प्रधानी को आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है.
Sushant Singh Rajput Drugs Case Siddharth Pithani Gets Bail: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स केस में उनके फ्लैट में सिद्धार्थ पिठानी को आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. बता दे कि सिद्धांत वह पहले चश्मदीद थे जिन्होंने सुशांत को पंखे से लटका हुआ पाया था. अभिनेता की मौत से जुड़े मामले की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स केस का खुलासा करने के बाद सिद्धार्थ को साल 2020 में गिरफ्तार किया था.
बीते लंबे समय से जेल में बंद सिद्धार्थ पठानी ने अपने वकील के जरिए मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी जमानत की गुहार लगाई थी. आज उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दे दी.
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट पर मृत पाया गया था. उनके मौत से जुड़े मामले की जांच सीबीआई ईडी और फिर एनसीबी ने की. एन सी बी द्वारा ड्रेस कैसा खुलासा होने के बाद सिद्धार्थ की ढाणी के अलावा अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक चक्रवर्ती भी सलाखों के पीछे जा चुके हैं. फिलहाल वह जमानत पर रिहा हैं. वही ड्रग्स केस को लेकर बॉलीवुड के कई नामचीन सेलिब्रिटीज जैसे दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, और सारा अली खान समेत कई स्टार्स को एनसीबी ने पूछताछ के लिए दफ्तर में बुलाया हालांकि पुख्ता सबूत न मिलने के चलते इन्हें छोड़ दिया