Sushant Singh Rajput and Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में बड़ा मोड़, बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को आदित्य ठाकरे पर दायर PIL पर करेगा सुनवाई

सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की रहस्यमयी मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी 2025 को इस मामले में दायर जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करेगा

Sushant Singh Rajput and Disha Salian Death Case: सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की रहस्यमयी मौत का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी 2025 को इस मामले में दायर जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई करेगा, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी और सीबीआई जांच की मांग की गई है. इस PIL को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट लिटिगेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रशीद खान पठान ने दायर किया है. Sushant Singh Rajput 39th Birth Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत का संघर्ष और इंडस्ट्री में उनका योगदान, टीवी से बॉलीवुड तक का सफर!

क्या है पूरा मामला?

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. इससे ठीक 6 दिन पहले 8 जून 2020 को उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. दिशा ने कथित तौर पर मलाड स्थित एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दी थी. लेकिन दोनों मौतों को लेकर साजिश के आरोप लगते रहे हैं.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट 19 फरवरी को करेगा जनहित याचिका पर सुनवाई

क्यों उठ रहा है आदित्य ठाकरे का नाम?

सोशल मीडिया पर लंबे समय से कुछ लोगों का दावा है कि इन दोनों मामलों की सच्चाई सामने नहीं आई है और कुछ बड़े नाम इसमें शामिल हो सकते हैं. भाजपा नेता नितेश राणे ने भी समय-समय पर आदित्य ठाकरे पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि, आदित्य ठाकरे ने हर बार इन आरोपों को खारिज किया है.

आदित्य ठाकरे की दलील क्या?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य ठाकरे ने हाईकोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका (Intervention Application) दायर की है. उनका कहना है कि यह PIL टिकाऊ नहीं है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार पहले से ही जांच कर रही है. उन्होंने अदालत से अपना पक्ष सुने बिना कोई आदेश जारी न करने की अपील की है.

आदित्य ठाकरे ने जनहित याचिका का जवाब दिया

Aaditya Thackeray (Photo Credit: X)

 

19 फरवरी को क्या होगा?

अब सभी की नजरें 19 फरवरी 2025 को होने वाली बॉम्बे हाईकोर्ट की अहम सुनवाई पर टिकी हैं. क्या PIL के आधार पर आदित्य ठाकरे से पूछताछ होगी? क्या सीबीआई इस केस की दोबारा जांच करेगी? या फिर कोर्ट इस याचिका को खारिज कर देगा? इस फैसले पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं.

Share Now

\