Sushant Singh Rajput Death Case से जुड़े ड्रग्स केस में फंसे दोस्त सिद्धार्थ पिठानी की जमानत अर्जी पर आई बड़ी जानकारी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के केस में उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं औअर बीते दिनों उन्होंने अपनी जमानत को लेकर अदालत में अर्जी दी है.
Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स के केस में उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं औअर बीते दिनों उन्होंने अपनी जमानत को लेकर अदालत में अर्जी दी है. अब सिद्धार्थ की जमानत अर्जी को लेकर एनडीपीएस कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से 16 जून तक अपना जवाब दर्ज करने को कहा है. एनसीबी द्वारा दिए गए जवाब के आधार पर अदालत सिद्धार्थ की जमानत को लेकर फैस्ला लेगी.
न्यूज एगेंसी एएनआई ने आज ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि एनसीबी को अपना जवाब दर्ज करने के लिए कोर्ट ने 16 जून तक समय दिया है जिसके बाद सिद्धार्थ पिठानी को जमानत अर्जी को लेकर फैसला लिया जाएगा.
सिद्धार्थ पिठानी को पिठानी को कथित तौर पर मादक पदार्थ खरीदने और खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने उन्हें 29 मई को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी बीते कई महीनों से सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं. इसके चलते अब तक कई सारे ड्रग पेडलर्स पर शिकंजा कसा जा चूका है. ड्रग्स खरीदने और सेवन के आरोप में बॉलीवुड और टीवी जगत से जुडी कई नामी हस्तियों को भी पूछताछ के लिए तलब किया जा चूका है.