Sushant Singh Rajput Death Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है महाराष्ट्र सरकार, गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा- सीबीआई जांच का कोई प्रश्न नहीं, सही दिशा में है मुंबई पुलिस की जांच
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका को लेकर फैसला आना अभी बाकी है. फैसले के बाद ही ये तय हो पाएगा कि सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में केस मुंबई ट्रांसफर किया जाएगा या फिर उसे सीबीआई के हवाले किया जाएगा.
Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका को लेकर फैसला आना अभी बाकी है. फैसले के बाद ही ये तय हो पाएगा कि सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में केस मुंबई ट्रांसफर किया जाएगा या फिर उसे सीबीआई (CBI) के हवाले किया जाएगा. इस मामले में ताजा बयान देते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बयान देते हुए कहा है कि वो उच्च न्यायालय (Supreme Court) के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और जो भी आदेश आएगा उसका पालन किया जाएगा.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने एक बार फिर मुंबई पुलिस का समर्थन करते हुए बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस सबसे है और सुशांत मामले में वो बढ़िया काम कर रहे हैं.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि राज्य शासन सीबीआई जांच का विरोध करती है. लेकिन फिलहाल सब कुछ सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है.
गौरतलब है कि सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) के वकील विकास सिंह ने एक्टर की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट पर संदेह जताते हुए कहा था कि उसमें उनके मृत्यु का समय नहीं बताया गया है. मौत का सही समय पता चलने से एक्टर की हत्या हुई या उन्होंने खुदकुशी की, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.