Sushant Singh Rajput Death Case: गोवा के ड्रग पेडलर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ दो दिन की रिमांड खत्म होने के बाद गोवा के एक ड्रग पेडलर क्रिस कोस्टा को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

मुंबई की एक अदालत ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) के साथ दो दिन की रिमांड खत्म होने के बाद गोवा के एक ड्रग पेडलर क्रिस कोस्टा (Chris Costa) को एक अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हाल ही में एनसीबी ने सात अन्य लोगों करनजीत सिंह आनंद, ड्वेन फर्नाडीस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी (सभी मुंबई से) और क्रिस कोस्टा (गोवा से) को गिरफ्तार किया था. अब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी ने शहर के अन्य ड्रग डीलरों, पेडलर्स को पकड़ा था. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: NCB के हत्थे चढ़ा सुशांत सिंह राजपूत मामले से जुड़ा बड़ा ड्रग पेडलर, 1 किलो चरस और साढ़े 4 लाख रूपए नकद बरामद

अब तक लगभग 17 लोग एनसीबी की पकड़ में आ चुके हैं, जिनमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसका भाई शोविक और सूर्यदीप मल्होत्रा शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए अन्य लोग वर्तमान में न्यायिक हिरासत या एनसीबी हिरासत में हैं. यह सभी उनके खिलाफ आरोपों के आधार पर अलग-अलग अवधि के लिए हिरासत में हैं.

Share Now

\