Sushant Singh Rajput Death Case: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने BMC को दी चेतावनी, IPS अफसर विनय तिवारी को क्वारंटाइन से मुक्त न करने पर लेंगे लीगल एक्शन

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में जांच के लिए मुंबई आए बिहार के आईपीएस अफसर विनय तिवारी को मुंबई महानगरपालिका के अधिकारीयों ने क्वारंटाइन में भेज दिया था. बताया गया था कि उन्हें जबरन 14 दिनों को क्वारंटाइन में भेजा गया है.

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय (Photo Credits: IANS)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में जांच के लिए मुंबई आए बिहार के आईपीएस अफसर विनय तिवारी (IPS Officer Vinay Tiwari) को मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) के अधिकारीयों ने क्वारंटाइन (Quarantine) में भेज दिया था. बताया गया था कि उन्हें जबरन 14 दिनों के क्वारंटाइन में भेजा गया है. इसे लेकर 5 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने अफसर विनय तिवारी को क्वारंटाइन में भेजने को लेकर अपनी नाराजगी जताई थी.  इसके बावजूद अब तक उस आईपीएस अधिकारी को रिहा नहीं किया गया है.

इस बात को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) ने कड़ा रुख अपनाते हुए बीएमसी (BMC) को चेतावनी दी है. प्रेस ट्रस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने चेतावनी दी है कि दिन के अंत तक अगर विनय तिवारी का क्वारंटाइन खत्म करके उन्हें रिहा नहीं किया गया तो वो कानूनी कार्रवाई की पहल करेंगे.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: मुंबई से बिहार लौटी पटना पुलिस की टीम, IPS विनय तिवारी अभी भी बीएमसी के क्वारंटाइन में

गुप्तेश्वर पांडे ने बीएमसी को लीगल एक्शन की चेतावनी दी है. इस मामले में बीएमसी के एडिशनल कमिश्नर ने बिहार आईजी को लिखे पत्र में कहा कि वो अफसर को उनका काम करने से नहीं रोक रहे हैं और उनसे विनम्रपूर्वक अनुरोध कर रहे हैं कि अपनी सभी कार्रवाई ऑनलाइन यंत्रों की मदद से करें. बीएमसी ने कहा कि वो स्वयं भी पिछले 4 महीनों से यही कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग उठाने को लेकर बिहार के सीएम नितीश कुमार का किया धन्यवाद, कहा- मुंबई पुलिस नहीं दे रही है साथ

उल्लेखनीय है कि सुशांत केस की जांच करने मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम अब वापस लौट आई है और आज वो इस मामले में की गई छानबीन की जानकारी सौंपने आईजी दफ्तर भी पहुंची है. बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र ने इस मामले को सीबीआई (CBI) को सौंपने के लिए अपनी मंजूरी भी दे दी है.

Share Now

\