Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ED ने भेजा समन, 7 अगस्त को होना होगा हाजिर

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में एक्टर की गर्लफ्रेंड के खिलाफ समन जारी किया है. ईडी ने रिया को 7 अगस्त को अपने मुंबई स्थित दफ्तर पर हाजिर होने को कहा है.

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (Enforcement Directorate) ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ समन जारी किया है. ईडी (ED) ने रिया को 7 अगस्त को अपने मुंबई स्थित दफ्तर पर हाजिर होने को कहा है. रिया के खिलाफ सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके पैसों का गलत रूप से इस्तेमाल किया तथा उन्हें मानसिक रूप से तंग किया जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली है.

मनी लॉन्डरिंग (Money Laundering) का आरोप झेल रही रिया को अब ईडी (ED) के कड़े सवालों के जवाब देने होंगे. इस केस में रिया चौतरफा घिरती हुई नजर आ रही हैं. रिया पर आरोप है कि उन्होंने सुशांत के बैंक खाते से पैसों की हेर-फेर की है तथा उसे अपने हित के लिए इस्तेमाल किया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस केस में आज सुशांत के करीबी दोस्त सैमुअल मिरांडा से ईडी ने घंटों तक पूछताछ की. उनका उद्देश्य यही है कि इस बात का पता लगाया जाए कि क्या सुशांत के बैंक खाते के लेन-देन में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि देखी गई है या नहीं.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच के लिए CBI को केंद्र सरकार से मिला पत्र: रिपोर्ट्स

ईडी सुशांत की उन दो कंपनियों को लेकर भी जांच कर रही है जिसमें रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के डायरेक्टर हैं. इन कंपनियों में कोई भी कर्मचारी नहीं है और इसलिए इस बात का पता लगाना बेहद जरुरी है कि क्या इन कंपनियों को महज पैसों की हेर-फेर के लिए बनाया गया था?

अब रिया से ईडी 7 अगस्त को इस मामले में पूछताछ करेगी तथा सुशांत के बैंक एकाउंट्स को भी खंगाला जाएगा. आपको बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस भी जांच कर रही है. केंद्र सरकार ने इस केस को अब सीबीआई जांच के लिए सौंप दिया है.

Share Now

\