बाप को बेटे का अंतिम संस्कार करना पड़ा- कहकर सुशांत सिंह राजपूत की याद में रों पड़ी पवित्र रिश्ता को-स्टार उषा नाडकर्णी, देखें Video
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके साथ काम कर चुके तमाम कलाकार भी सदमे में हैं. सुशांत को मनोरंजन जगत में पहचान मिली टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से. इस शो में उनके साथ अंकिता लोखंडे लीड रोल में थी.
RIP Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि उनके साथ काम कर चुके तमाम कलाकार भी सदमे में हैं. सुशांत को मनोरंजन जगत में पहचान मिली टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) से. इस शो में उनके साथ अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) लीड रोल में थी. एक तरफ जहां सुशांत की मौत से अंकिता पूरी तरह से टूट चुकी हैं वहीं इस शो में उनकी मां का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) ने भी उनकी मौत को लेकर अपना दर्द बयां किया है.
उषा ने आज तक को दिए हुए इंटरव्यू में कहा, "इस बच्चे ने ऐसा क्यों किया मुझे समझ में नहीं आता है. उस बिचारे के पिता जो घर पर हैं, बूढ़े हैं, उनका क्या होगा? वो कैसे सामना करेंगे? मतलब बेटे को अपने बाप का अंतिम संस्कार करना चाहिए और अब बाप ने बेटे का अंतिम संस्कार किया. इस बात का मुझे बुरा लग रहा है."
उषा ने मीडिया को दिए हुए अपने बयान में कहा कि उन्होंने अपने टीवी शो के बाद सुशांत से संपर्क नहीं किया था. सुशांत फिल्मों की ओर चल पड़े थे और ऐसे में वो उन्हें डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी. ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ऐसा है एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का हाल, पवित्र रिश्ता को-स्टार प्रार्थना बेहेरे ने किया खुलासा
सुशांत की मौत के बाद कई सारे कलाकारों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके अंतिम संस्कार में श्रद्धा कपूर, विवेक ओबेरॉय, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेट अन्य करीबी लोग पहुंचे और उन्हें अंतिम विदाई दी.