Sushant Singh Rajput Case: बेटे शौविक की गिरफ्तारी के बाद पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आपने एक मिडल क्लास फैमिली को ध्वस्त कर दिया

कोर्ट के इस फैसले के बाद अब रिया के पिता ने इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक स्टेटमेंट जारी करके अपनी बात दुनिया के सामने रखी है. उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे के बाद अगली गिरफ्तारी मेरी बेटी रिया चक्रवर्ती की होगा.

सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती का परिवार (Image Credit: Twitter)

सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच की. जिसके तहत एजेंसी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) और घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda) को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती और सैमुएल मिरांडा को 9 सितम्बर तक के लिए रिमांड में रखने का आदेश दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद अब रिया के पिता ने इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक स्टेटमेंट जारी करके अपनी बात दुनिया के सामने रखी है. उन्होंने कहा है कि मेरे बेटे के बाद अगली गिरफ्तारी मेरी बेटी रिया चक्रवर्ती की होगा.

इंद्रजीत चक्रवर्ती ने अपने स्टेटमेंट में लिखा कि मुबारक हो इंडिया, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार लिया. मुझे भरोसा है अगली गिरफ्तारी मेरी बेटी की होगी. आपने प्रभावी ढंग से एक मिडल क्लास परिवार को ध्वस्त कर दिया. जाहिर है न्याय के लिए सब कुछ उचित है.

आपको बता दे कि रिया चक्रवर्ती को आज उनके भाई के साथ बिठाकर पूछताछ की जाएगी. पिछले कई दिनों से रिया के मुंबई पुलिस, ED, सीबीआई और NCB पूछताछ कर रही हैं.

आपको बता दे कि शनिवार को सुशांत सिंह राजपूत के घर काम करने वाले दीपेश सावंत को भी NCB ने गिरफ्तार कर लिया था.

Share Now

\